पचपेड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो पर लगातार की जा रही कार्यवाही,अवैध रूप से बिक्री हेतू रखे महुआ व देशी प्लेन मदिरा कुल 17.4 लीटर सहित पकड़े गये 3 आरोपी पढ़े पूरी खबर

पचपेड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो पर लगातार की जा रही कार्यवाही,अवैध रूप से बिक्री हेतू रखे महुआ व देशी प्लेन मदिरा कुल 17.4 लीटर सहित पकड़े गये 3 आरोपी पढ़े पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी के आसपास के गांव से अवैध शराब
बिक्री की शिकायत लगातार पचपेड़ी पुलिस को मिल रही थी। जिस पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतू
पुलिस अधीक्षक महोदय,दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, ग्रामीण,रोहित झा के दिशा निर्देश पर व नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाटा, श्रीमति सृष्टि चंद्राकर के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था। इसी कड़ी में दिनांक 21/08/2021 को थाना प्रभारी पचपेड़ी निरीक्षक प्रवीण राजपूत को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लोहर्सी (सोन),में कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेचने के नियत से रखे है। उक्त मुखबीर सूचना पर हमराह स्टॉप एवं गवाहन के ग्राम
लोहर्सी पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपीगण 
1 दुजराम सोनी पिता हरिराम सोनी उम्र 50 वर्ष, 
2 दिलेराम भैना पिता अलंगराम भैना उम्र 46 वर्ष, 
3 जीवन साहू पिता गोकुल साहू उम्र 37 वर्ष
साकिनान ग्राम लोहर्सी (सोन) थाना पचपेड़ी को पकडा गया जिनके कब्जे से अलग-अलग अवैध महुआ
शराब एवं देशी प्लेन मदिरा कुल 17.4 लीटर कीमती लगभग 4900/रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर
कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत एवं अन्य सभी स्टॉफ का महत्वपूर्ण
एवं सराहनीय योगदान रहा।