मानिकचौरी के गुस्साए महिलाओं ने मस्तूरी बिजली विभाग के कार्यालय का किया घेराव कई दिनों से बिजली की समस्या पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र में बिजली की समस्या किसी से छिपी नहीं है कहीं लो वोल्टेज की समस्या है तो कहीं ट्रांसफार्मर खराब हो गई है सवाल यह नहीं है की समस्या क्यों हो रहा है सवाल यह है कि विद्युत विभाग में बैठे अधिकारी इन समस्याओं को दूर करने अपने कर्मचारियों को क्यों नहीं कहते क्यों उपभोक्ताओं को रोज बिजली की समस्याओं से रूबरू करा रहे हैं क्यों विभाग में बैठे अधिकारी छोटी-छोटी समस्याओं को बड़ी समस्या बता कर सरकार की फजीहत कर रहे हैं ग्राम पंचायत मानिकचौरी के पारा में ट्रांसफार्मर खराब हुए कई दिन हो गए हैं पर अभी तक यहां सुधार नहीं हो पाया है ग्रामीणों ने थक हारकर सरपंच का सहारा लिया सरपंच ने कनिष्ठ यंत्री को दूरभाष के माध्यम से कई बार अवगत कराया बावजूद इसके अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया कुछ दिन पहले ही यही समस्या कुछ अन्य गांवों में भी हुआ था क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि बिजली की समस्या को लेकर जिला में बैठे अधिकारियों से भी मिलकर आए हैं जहां से उनको पूर्ण आश्वासन मिला कि बिजली की समस्याओं में सुधार हो जाएगी आगे से समस्या नहीं होगी पर इस क्षेत्र में बिजली की समस्या जो लगातार बनी हुई हैं आखिर कार गांव की महिलाओं ने थक हार कर मस्तूरी बिजली विभाग के ऑफिस को कल घेर लिया था जहां सबने कुछ दिनों में सुधार नहीं होने पर चक्काजाम करने की बात कही है वहीं गांव के सरपंच रामायण साहू बताते है कि बहुत दिनों तक पूरे गाँव वालों ने सुधार होने का इंतजार किया पर वहां सिर्फ आज कल बोल कर घुमाया जा रहा है जिसके कारण हम सबको मस्तूरी जाकर बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव करना पड़ा