देखिए और समझिए सरकारी स्कूलों में शौचालय को कैसे रखा गया है अव्यवस्था के बीच छात्र-छात्राओं को भारी समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना पढ़ें पूरी खबर

देखिए और समझिए सरकारी स्कूलों में शौचालय को कैसे रखा गया है अव्यवस्था के बीच छात्र-छात्राओं को भारी समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना पढ़ें पूरी खबर
देखिए और समझिए सरकारी स्कूलों में शौचालय को कैसे रखा गया है अव्यवस्था के बीच छात्र-छात्राओं को भारी समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना पढ़ें पूरी खबर

सराईपाली सिंघोड़ा//एक ओर जहां हर वर्ष सरकार प्राथमिक विद्यालयों की साफ-सफाई व शौचालय निर्माण के लिए लाखों रुपए खर्च करती है, वहीं दूसरी तरफ इन शौचालयों की बदहाल ज़मीनी हालत किसी से छिपी नहीं है। कब सुधरेंगे प्राथमिक स्कूलों के शौचालय आज हम आपको ग्राम पंचायत खरखरी के आश्रित ग्राम पलसाभाड़ी के प्राथमिक शाला का शौचालय का हाल बताने जा रहे है यहां विगत तीन साल से शौचालय खराब है इसकी शिकायत सरपंच से पिछले दो साल से की जा रही है पर खुद सरपंच के द्वारा शाला समिति के अध्यक्ष को फोन करके जानकारी दिए एक साल हो गया और फिर दुबारा उसको इसके बारे में बोले छ महीने बीत गया लेकिन कोई ध्यान इनके द्वारा नहीं दिया जा रहा है वहीं शाला परिसर में शौचालय खराब होने से बच्चों को बार बार बाहर जाना पड़ रहा है उपर से आस पास जगह ना होने के कारण छात्र छात्राओं को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है बरसात के मौसम में तालाब पुरा लबालब भरा हुआ है और छोटे छोटे बच्चे वहीं जाने मजबूर है इस स्थिति को देखते हुए किसी अनहोनी से इंकार भी नहीं किया जा सकता का और यही कारण है कि पालकों को डर भी लगा रहता है हमेशा बच्चों को हाथ पांव धोते समय कोई अगर फिसल कर गिर गया तो डूब भी सकता है इतना खतरा होने पर भी सरपंच द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है अब इसको सरपंच की लापरवाही ना कहे तो और क्या कहे इतना लापरवाह कैसे हो सकता है किसी गाँव का मुखिया उनको बस अपना गांव प्यारा है जो काम करना है बस उनके गांव में करेगी बाकी गांव  अगल बगल आश्रित गांव की उनको कोई चिंता नहीं है

शाला समिति के अध्यक्ष परमेश्वर् तांडी उपाध्यक्ष विशया भोई व सदस्य माधव भोई राजकुमार दीप लक्ष्मण तांडी गुरबारु सोना मुकेश सीदार वेणुधर् भोई सब भारी आक्रोशित है इनकी कार्य शैली से