गीता आर्ट एक्ट एंड नृत्य असोसिएशन द्वारा भिलाई में आठवीं राष्ट्रीय इंटर स्कूल संगीत नृत्य व चित्रकला प्रतियोगिता में अपूर्वा व पार्थ ने बढ़ाया क्षेत्र का मान पढ़ें पूरी खबर

गीता आर्ट एक्ट एंड नृत्य असोसिएशन द्वारा भिलाई में आठवीं राष्ट्रीय इंटर स्कूल संगीत नृत्य व चित्रकला प्रतियोगिता में अपूर्वा व पार्थ ने बढ़ाया क्षेत्र का मान पढ़ें पूरी खबर
गीता आर्ट एक्ट एंड नृत्य असोसिएशन द्वारा भिलाई में आठवीं राष्ट्रीय इंटर स्कूल संगीत नृत्य व चित्रकला प्रतियोगिता में अपूर्वा व पार्थ ने बढ़ाया क्षेत्र का मान पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//गीता आर्ट एक्ट एंड नृत्य एसोसिएशन भिलाई द्वारा 8वीं राष्ट्रीय इंटर स्कूल संगीत-नृत्य व चित्रकला प्रतियोगिता 'गीतांश उत्सव' का आयोजन विजय ऑडिटोरियम सेक्टर 8  में किया गया। 
इस प्रतियोगिता में सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री के दो विद्यार्थियों ने अलग-अलग विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी। अपूर्वा राठौर ने चित्रकला स्पर्धा में भाग लेकर प्रथम स्थान  प्राप्त किया। वहीं पार्थ चौधरी ने वादन स्पर्धा में पहला स्थान लाकर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। उक्त प्रतियोगिता में दोनों विद्यार्थियों ने संगीत शिक्षक श्री साहिल सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में यह सफलता प्राप्त किया। बच्चों की इस अप्रतिम सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य श्री देबो ज्योति मुखर्जी ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय में कलात्मक गतिविधियों को नियमित संचालित करने व विद्यार्थियों की विशेष अभिरूचियों को निखारने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेगा।

दोनों विद्यार्थियों को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।