हरदी सरपंच इंजी.दीपक बंजारे के प्रयासों से सिंचाई के लिए खूंटाघाट बांध से छोड़ा गया पानी कुछ दिन पहले ही लिखा गया था खत किसानो के चेहरे में आई मुस्कान




मस्तूरी क्षेत्र में इस समय किसानी का कार्य जोर शोर से चल रहा है पर कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां अभी भी सामान्य से कम बारिश होने की वजह से खेतों में पानी की कमी की वजह से किसान खेतों में फसल नहीं लगा पा रहे थे इन्हीं समस्याओं को गोबरी पंचायत के सरपंच इनजि,दीपक बंजारे ने समझते हुए बिलासपुर जल संसाधन विभाग में खुटाघाट डैम से पानी छोड़ने के लिए आवेदन किया था जिस पर विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए तत्काल पानी छोड़ा मालूम हो की मस्तूरी क्षेत्र के कुछ हिस्से पर बारिश कम होने के कारण फसल सूखने की कगार में आ गई है सिचाई के लिए पर्याप्त पानी नही होने के कारण किसानी का काम रुकने की कगार पे आ गई है किसान बंधु सिचाई के लिए पानी नही मिलने पर नाखुश व उदासी महसूस कर रहे थे ! जलसंसाधन विभाग में पत्र पहुंचते ही व जलसंसाधन विभाग में संपर्क कर किसनो की समस्या को अवगत कराते ही दूसरे ही दिन खूंटाघाट जलाशय से पानी छोड़ा गया आज शाम तक निचली क्षेत्र में पानी पहुंच जाने की संभावना बताई जा रही है। जलाशय से पानी छोड़े जाने पर किसानों की चेहरे खिल उठे ! हरदी सरपंच इंजी.दीपक बंजारे ने अपने क्षेत्र वासियो के तरफ से जलसंसाधन विभाग का आभार व शुक्रिया कर अभिवादन किया