जोंधरा के समीप स्थित ग्राम पंचायत कुकुर्दीकला में इन दिनों क्रिकेट का खुमार सर चढ़ के बोल रहा है न्यू युवा क्रिकेट क्लब के नेतृत्व में चल रहा टेनिस बॉल प्रतियोगिता दूसरे जिले से भी पहुंच रहे खिलाड़ी कितना है यहाँ एंट्री फ़ीस और कितना और किसके किसके द्वारा रखा गया है इनाम जाने सब कुछ पढ़ें पूरी खबर

जोंधरा के समीप स्थित ग्राम पंचायत  कुकुर्दीकला में इन दिनों क्रिकेट का खुमार सर चढ़ के बोल रहा है न्यू युवा क्रिकेट क्लब के नेतृत्व में चल रहा टेनिस बॉल प्रतियोगिता दूसरे जिले से भी पहुंच रहे खिलाड़ी कितना है यहाँ एंट्री फ़ीस और कितना और किसके किसके द्वारा रखा गया है इनाम जाने सब कुछ पढ़ें पूरी खबर
जोंधरा के समीप स्थित ग्राम पंचायत कुकुर्दीकला में इन दिनों क्रिकेट का खुमार सर चढ़ के बोल रहा है न्यू युवा क्रिकेट क्लब के नेतृत्व में चल रहा टेनिस बॉल प्रतियोगिता दूसरे जिले से भी पहुंच रहे खिलाड़ी कितना है यहाँ एंट्री फ़ीस और कितना और किसके किसके द्वारा रखा गया है इनाम जाने सब कुछ पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुकुर्दीकला में इन दिनों क्रिकेट का महाकुम्भ चल रहा है जो सरपंच ओमकार पैकरा की संरक्षण में हो रहा है जहां ना सिर्फ आसपास के क्रिकेट खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हैं बल्कि दूसरे जिले से भी टीम लेकर खिलाड़ी यहां प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंच रहे हैं आपको बताते चले कि ये टेनिस बॉल प्रतियोगिता नॉक आउट सिस्टम से चल रहा है जहां प्रथम बारह हजार व कप आयोजन समिति द्वारा द्वितीय सात हजार व कप गोविन्द कुमार सचिव द्वारा तृतीय पुरुष्कार पांच हजार व कप सरपंच जोंधरा उत्तरा माधुरी रात्रे द्वारा चतुर्थ पुरस्कार तीन हजार व कप कृपाल सरदार द्वारा दिया जायेगा वही फ़ाइनल मैच में मेन ऑफ़ द मैच 1000रु राजेश कुमार के द्वारा दिया जायेगा यह टूर्नामेंट कुकुर्दीकला के न्यू युवा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान कराया जा रहा है वही क्रिकेट क्लब कुकुर्दीकला के खिलाड़ियों ने बताया कि यह टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आसपास के सभी जनप्रतिनिधियों वह गांव के गणमान्य नागरिकों का सहयोग लगातार मिल रहा है और इन्हीं सभी के सहयोग से यह टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है मालूम हो कि यहाँ एंट्री फ़ीस मात्र 451 रूपए रखा गया है