फिर पकड़ाया महुआ शराब की ब्रिकी करते आरोपी पचपेडी पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर




मालूम हो की है कि पुलिस अधीक्षक
दीपक झा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा के द्वारा अवैध शराब बेचने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा था
पचपेडी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत नजर बनाये हुए थे थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को दिनांक 26/07/20 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की राकेश कुमार पटेल साकिन जोंधरा का अपने घर के बाडी में बने बाथरूम के अंदर महुआ शराब ब्रिकी करने
के नियत से छिपाकर रखा है सूचना पर थाना पचपेडी पुलिस द्वारा आरोपी के घर के बाडी मे बने बाथरूम में दबिश दिया तो एक सफेद कपडा की बड़ी थैला के अंदर 32 पैकैट प्लास्टिक पन्नी में पैक प्रत्येक पन्नी के अंदर 400 एम.एल महुआ शराब कुल मात्रा
12.800 लीटर किमती 2600 रूपये के साथ मिला जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर थाना लाकर कार्यवाही किया गया आरोपी राकेश कुमार पटेल रमदेशी पटेल उम्र 25 साल
साकिन मेनरोड जोंधरा को धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस पुरी कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत ,प्र,आर.सहेत्तर कुर्रे आरक्षक डुमेश कुमार सोन,प्रेम बंजारे, म.आर नीता विशेष योगदान रहा ।