सावन सोमवार का पहला दिन आज : मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़, कोरोना गाइडलाइन के साथ भगवान शिव का किया जा रहा जलाभिषेक,




मस्तूरी,देशभर में सावन के पहले दिन सोमवार को मंदिरों में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं बिलासपुर के मल्हार व किरारी के लटेश्वर नाथ में सुरेश्वर महादेव पीठ, बुद्धेश्वर मंदिर जैसे और भी धार्मिक स्थलों में
में भी भक्तों की भीड़ लगी रही।
आपको बता दें कि सावन सोमवार के पहले दिन न्यायधानी के मंदिरों में भक्तों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान शिव की जलाभिषेक किया। कुछ मंदिरों में बिना वैक्सीन के भक्तों को प्रवेश नहीं दिया गया। वैक्सीन लगाने वाले भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई। वहीं कुछ मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों ने भगवान की पूजा की। बिलासपुर के काफी मंदिरों में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति भी नहीं दी गई।
वहीं महादेव मंदिर के पुजारी ने कहा कि इस मंदिर में वैक्सीन लगाए जाने वाले भक्तों को ही सावन सोमवार में जलाभिषेक की अनुमति दी जा रही है, जिन भक्तों ने वैक्सीन नहीं लगवाए उन्हें बाहर से ही दर्शन करने दिया जा रहा है। मंदिर परिसर में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराए जाने की पूरी व्यवस्था की गई है।
भगवान शिव के अभिषेक के लिए आए भक्तों में भी काफी उत्साह देखा गया। भक्तों का कहना है आज सावन सोमवार के पहले दिन दर्शन के लिए आए हैं बहुत दिनों बाद मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। सोशल डिस्टेंसिंग की थोड़ी कमी है लेकिन मंदिर के कर्मचारी और पंडित लगातार दर्शको को गाइडलाइन का पालन कराते नजर आ रहे है।