भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास इस मुकाबले में टूटे कई रिकॉर्ड गिल किंग कोहली और सिराज ने भी मचाई धूम किसको मिला सीरीज कौन रहा मैच का हीरो जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास इस मुकाबले में टूटे कई रिकॉर्ड गिल किंग कोहली और सिराज ने भी मचाई धूम किसको मिला सीरीज कौन रहा मैच का हीरो जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास इस मुकाबले में टूटे कई रिकॉर्ड गिल किंग कोहली और सिराज ने भी मचाई धूम किसको मिला सीरीज कौन रहा मैच का हीरो जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर

टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका को वनडे सीरीज में भी हार मिली. टी20 में तो हालांकि ये टीम एक मैच जीतने में सफल रही थी लेकिन वनडे में तो टीम इंडिया ने उसका सूपड़ा साफ कर दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 390 रन बनाए थे. श्रीलंकाई टीम 73 रनों पर ही ढेर हो गई. ये वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीता है.

विराट कोहली ने इस मैच में 166 रनों की पारी खेली जिसमें 110 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और आठ छक्के मारे. कोहली नाबाद रहे. उनके अलावा गिल ने 97 गेंदों पर 116 रन बनाए. ये उनके वनडे करियर का दूसरा शतक है. उन्होंने 14 चौके और दो छक्के मारे. सिराज ने चार विकेट लिए.

सिराज हुए हावी

भारत के सामने बचाने के लिए 391 रनों का लक्ष्य था और इसलिए श्रीलंकाई टीम दबाव में थी. सिराज ने उसे शुरुआती ओवरों में ही झटके दे और दबाव में ला दिया. दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने आविष्का फर्नांडो (1) को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने कुसल मेंडिस (4) को भी पवेलियन भेजा. मोहम्मद शमी ने चरिथा असालंका (1) को आउट कर भारत को तीसरा सफलता दिलाई. सिराज ने फिर नुवानिंदु फर्नांडो (19) को पवेलियन की राह दिखाई.

सिराज ने फिर वानिंदु हसारंगा (1) को आउट किया और चामिका करुणारत्ने को रन कर श्रीलंका को खराब स्थिति में पहुंचा दिया. इसके बाद कुलदीप यादव ने गेंद थामी और श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को पवेलियन भेजा. जैफ्री वेंडरसे की जगह कनकशन सब्सीटियूट के तौर पर आए दुनित वेलालेगा, शमी का शिकार बने. उन्होंने तीन रन बनाए. वह श्रीलंका के आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. कुलदीप यादव ने लाहिरू कुमारा (9) को बोल्ड कर श्रीलंका का नौवां विकेट गिराया और इसी के साथ भारत ने जीत हासिल की. आसेन बंडारा बल्लेबाजी करने नहीं आए क्योंकि वह वेंडरसे के साथ भिड़ंत के कारण चोटिल हो गए थे और बल्लेबाजी करने की स्थिति में नहीं थे.

भारत ने जीता टॉस

कोहली ने अपने 46वें वनडे और कुल 74वें अंतरराष्ट्रीय शतक की बदौलत भारत अंतिम 11 ओवर में 126 रन जुटाने में सफल रहा. श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और कासुन रजिता ने दो-दो विकेट चटकाए लेकिन इस दौरान क्रमश: 87 और 81 रन लुटाए. रोहित शर्मा (42) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और गिल के साथ पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़कर टीम को अच्छा मंच मुहैया कराया. शुरुआती ओवरों में पिच को भांपने के बाद गिल और रोहित ने अच्छे शॉट्स लगाए. रोहित हालांकि चमिका करूणारत्ने की गेंद को पुल करने की कोशिश में बाउंड्री पर अविष्का फर्नांडो को कैच दे बैठे. उन्होंने 49 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके मारे.

कोहली-गिल की साझेदारी

कोहली शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे. उन्होंने करूणारत्ने पर चौके से खाता खोला और फिर जेफ्रे वांडरसे पर लगातार दो चाके मारे. भारत के रनों का शतक 16वें ओवर में पूरा हुआ. गिल ने वांडरसे की गेंद पर एक रन के साथ 52 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. गिल और कोहली ने बीच के ओवरों में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की और आसानी से रन बटोरे. भारत का स्कोर 25 ओवर के बाद एक विकेट पर 158 रन था.

गिल ने कामचलाऊ स्पिनर नुवानिदु फर्नांडो की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के फिर एक रन के साथ 89 गेंद में दूसरा वनडे शतक पूरा किया. गिल ने वांडरसे के ओवर में तीन चौके मारे लेकिन रजिता की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए. कोहली और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की.

कोहली ने जमाया रंग

कोहली को इसके बाद अय्यर के रूप में उम्दा साझेदार मिला. कोहली करूणारत्ने पर चौके के साथ 63 रन पर पहुंचे और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पछाड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए. अय्यर ने करूणारत्ने पर चौके के बाद वानिंदु हसरंगा पर छक्का जड़ा. कोहली ने 43वें ओवर में करूणारत्ने पर चौके के साथ टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया लेकिन बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण करते हुए आशेन बंडारा और वांडरसे आपस में टकराकर चोटिल हो गए.

कोहली ने अगली गेंद पर एक रन के साथ 85 गेंद में पिछले चार वनडे में अपना तीसरा शतक पूरा किया. यह श्रीलंका के खिलाफ उनका 10वां शतक है. उन्होंने स्वदेश में 21वें शतक के साथ घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर (20 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वनडे अंतरराष्ट्रीय में कोहली से अधिक शतक सिर्फ तेंदुलकर (49) के नाम ही दर्ज हैं. अय्यर इसके बाद लाहिरू कुमारा की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी धनंजय डिसिल्वा को कैच दे बैठे. कुमारा ने लोकेश राहुल (07) जबकि रजिता ने सूर्यकुमार यादव (04) को पवेलियन भेजा. कोहली ने कुमारा के अंतिम ओवर में दो छक्के और एक चौके के साथ 106 गेंद में 150 रन पूरे किए मेन ऑफ़ द मैच मेन ऑफ़ द सीरीज किंग कोहली को पुरे मैच में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए दिया गया !