बिलासपुर में दिनदहाड़े अपहरण कर युवा को बेदम पीटा गया पुलिस की सक्रियता से बची युवक की जान भाग खड़े हुए अज्ञात अपहरणकर्ता पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर में दिनदहाड़े अपहरण  कर युवा को बेदम पीटा गया पुलिस की सक्रियता से बची युवक की जान भाग खड़े हुए अज्ञात अपहरणकर्ता पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर, बिलासपुर जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन दहाड़े अपहरण जैसे बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में अपराधियों को मानो पर लग गए है इसका अंदाजा आप इस घटना से ही लगा सकते हैं,जिसमें मुंगेली नाका स्थित बॉडीलाइन फिटनेस जिम से एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर उसे माल के करीब पुलिस गाड़ी की सायरन की आवाज सुनकर भाग खड़े हुए,

बताया जा रहा है,की करीब 5/6 अज्ञात लोग वाइट कलर की इनोवा एक बुलेट और स्कूटी में आए थे जिनके नंबर प्लेट में स्टिकर लगा था..

इस पूरे मामले में सूत्रों की माने तो अपहृत युवक फैज़ल बडा के पास रहता था,जिसे जिम के नीचे से अपहरण कर उसे मंगला चौक के पास स्थित 36 मॉल के पास अज्ञात आरोपियों ने मार कर छोड़ भाग खड़े हुए,वही मामले की जानकारी लगते ही जिले की पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई है और पुलिस कप्तान सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई हैं,सूत्र बताते है कि कुछ दिन पहले हुए विवाद का बदला लेने आरोपियों ने युवक का अपहरण कर उससे मारपीट कर दिया हैं...