मस्तूरी तहसील के ग्राम सोन के सरपंच प्रतिनिधि अशोक केंवट व पंचायत के प्रतिनिधियो ने पद्म श्री अनुज शर्मा से उनके निवास में की सौजन्य मुलाकात पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी तहसील के ग्राम सोन के सरपंच प्रतिनिधि अशोक केंवट व पंचायत के प्रतिनिधियो ने पद्म श्री अनुज शर्मा से उनके निवास में की सौजन्य मुलाकात पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी तहसील के ग्राम पंचायत सोन के युवा सरपंच अशोक केंवट ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान पद्म श्री से सम्मानित अनुज शर्मा से सौजन्य मुलाकात कर एक दूसरे का हाल चाल जाने मालूम हो की इससे पहले भी शर्मा जी कई बार सोन सरपंच के घर आ चुके है और युवा सरपंच अशोक केंवट भी उनके घर पहुंच कर मिल् कर आ चुके है आपको यह भी बताते चले की छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार अनुज शर्मा चुनाव प्रचार करने भी सोन आये हुए थे ज्ञात हो की अनुज शर्मा कई सुपर हिट छत्तीसगढ़ी फिल्मे दे चुके है और कई फिल्मे आने वाली है जिसमे शर्मा जी लीड रोल में नजर आएंगे छत्तीसगढ़ में अनुज शर्मा जी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है अपनी अभिनव से वो सभी का दिल जित चुके है और दर्शको को भी उनकी फिल्मो का बेशब्री से इंतजार रहता है