शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी में कक्षा नवमीं के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगा मुं मीठा कर मनाया गया प्रवेशोत्सव पढ़े पूरी खबर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी में कक्षा नवमीं के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगा मुं मीठा कर मनाया गया प्रवेशोत्सव पढ़े पूरी खबर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी में कक्षा नवमीं के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगा मुं मीठा कर मनाया गया प्रवेशोत्सव पढ़े पूरी खबर

शाला प्रवेशोत्सव सत्र 2022-23

चल चल ना यार स्कूल जाबो, 
पढ़बो लिखबो बने नाम कमाबो।

 दिनांक 16 जून 2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी में कक्षा नवमीं के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व चॉकलेट प्रदान कर इस सत्र पर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती विभा शर्मा जी ,ग्राम खोडरी के सरपंच श्री उमेंद्र श्याम जी व उपसरपंच श्री शिव सेवरे जी , क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती गायत्री राठौर जी, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री अवधेश गुर्जर जी ,शाला प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य श्री गोविन्द केशरवानी जी ,श्री आलोक जैन जी, श्री दीपचंद जैन जी ,व पालक श्री मनोज दुबे जी तथा समस्त विद्यालय के स्टाफ उपस्थित थे। मंच संचालन  संस्था के व्याख्याता श्री हेमंत पांडे जी ने किया और सम्मानीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री पी के पात्रे सर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़ लिखकर जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देकर अंत मे उन्हें किताबें दी गई।*