मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत शुकुलकारी में हुए सी सी रोड निर्माण की गांव के जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण उडी धज्जिया एक साल से भी कम समय में उखड गई रोड नहीं हुआ सुधार कार्य पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी // बिलासपुर जिला अन्तर्गत मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत शुकुलकारी में बने सीसी रोड को देख कर यह स्पस्ट हो जाता है की अब पंचायत में क्यों न शिक्षित वर्ग को मुखिया गांव का बना दिया जाए बावजूद इसके भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है यही वजह होता है कि पंचायत में होने वाला कार्य गुणवत्ता हीन होता है जिस का रिजल्ट कुछ दिनों में ही दिखने लगता है यही हाल शुकुलकारी में बने सीसी रोड का है जो पूरी तरह से बर्बाद हो चला है इस सीसी रोड को बने लगभग 1 साल भी नहीं हुआ पर इसकी स्थिति बद से बदत्तर हो चुकी है इसके पीछे बहुत सारे रीजन होते हैं जैसे इंजीनियर की लापरवाही ठेकेदार की लापरवाही गांव के मुखिया की लापरवाही यह सब आपस में मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम देते हैं पर अगर गांव का मुखिया ही अपने गांव में गुणवत्ता हिन् कार्य को बढ़ावा दे रहा है तो यह समझ से परे है ग्रामीण बताते हैं कि इस बार शुकुलकारी पंचायत में एक शिक्षित वर्ग का मुखिया चुना गया है बावजूद इसके यहां भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ रहा है मस्तूरी जनपद पंचायत में इंजीनियर तो सिर्फ अपनी कमीशन से मतलब रखते हैं इनको कोई मतलब नहीं है कि ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है कि नहीं रखा जा रहा है इनको सिर्फ और सिर्फ कमीशन से मतलब रहता है तभी तो सीसी रोड बर्बाद हो भी जाये तो किसी को कोई मतलब नहीं होता आपको बताते चलें कि यह वही पंचायत है जहां कुछ महीनो पहले सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था पर सरपंच किसी तरह अपने पद को बचाने में सफल तो हो गया पर पंचायत व गांव में साख गिरता दिख रहा है क्योंकि जिस प्रकार सीसी रोड में काम हुआ और जिस प्रकार सीसी रोड बर्बाद हो रहा है या यूं कहें कि पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो रहा है इसे देखकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश ब्याप्त है इसको कोई रोक सकता था तो वह पंचायत का मुखिया इसके लिए ना इंजीनियर को बोल सकते हैं ना ही ठेकेदार को क्योंकि अगर गांव का मुखिया ही लापरवाही करेगा तो फिर गांव में कोई भी कार्य गुणवत्ता के साथ नहीं हो सकता ये बात तय है