CG ब्रेकिंग : प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा को बनाया गया इस समिति का अध्यक्ष, देखिए समिति में किसे दी गई कौन सी जिम्मेदारी....

राज्‍य सरकार ने उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति के सदस्‍यों का नाम जारी कर दिया है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा की अध्‍यक्षता वाली इस समिति में पदुम सिंह एल्मा सचिव बनाए गए हैं।

CG ब्रेकिंग : प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा को बनाया गया इस समिति का अध्यक्ष, देखिए समिति में किसे दी गई कौन सी जिम्मेदारी....
CG ब्रेकिंग : प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा को बनाया गया इस समिति का अध्यक्ष, देखिए समिति में किसे दी गई कौन सी जिम्मेदारी....

रायपुर। राज्‍य सरकार ने उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति के सदस्‍यों का नाम जारी कर दिया है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा की अध्‍यक्षता वाली इस समिति में पदुम सिंह एल्मा सचिव बनाए गए हैं। एल्‍मा आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संचालक हैं।

संचालक, लोक शिक्षण दिव्या मिश्रा, संचालक, भू-अभिलेख रमेश शर्मा और नरेन्द्र कुमार दुग्गा आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास को सदस्‍य बनाया गया है। डॉ. अनिल विरूलकर और रमा उइके नामांकित सदस्‍य के रुप में बैठक में शामिल होंगे।

आपको बता दें राज्‍य सरकार ने 2 दिन पहले उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति के पुर्नगठन का नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन में समिति के अध्‍यक्ष, सचिव व सदस्‍यों का केवल पदनाम था।