संपूर्ण जिले मे पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर लगाया गया एम.सी.पी. पाईन्ट एम.सी.पी.पाईन्ट की जाॅच करने पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबडा पहुंचे थाना पटेवा पढ़े पुरी खबर




महासमुंद,,दिन भर संपूर्ण जिले में 648 वाहनों सहित वाहन में उपस्थित लोगों की गई जाॅंच।
सिंघोडा के रेहटीखोल के एम.सी.पी.पाईन्ट में पकडा गया 100 पैकेट डी.ए.पी. खाद्य।*
विगत दिवस श्रीमान पुलिस महानिदेशक, महोदय एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा जिले में एम0सी0बी0 पाईंट लगाकर अवैध रूप से आने वाले मादक पदार्थो, नशीली दवाईयों, अवैध शराब एवं अन्य सामग्रीयों की रोकथाम के लिये समस्त जिले में थाना क्षेत्र में एम.सी.पी.पाईन्ट लगाकर औचक चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुये। महासमुन्द पुलिस अधीक्षक, श्री विवेक शुक्ला द्वारा महासमुन्द जिले के समस्त थाना प्रभारियों को एम.सी.पी.पाईन्ट लगाकर औचक चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । आज दिनांक को जिले के समस्त 12 थानों एवं चैकियों मेंएम.सी.पी.पाईन्ट लगाकर आज दिनांक 11.02.2022 को संदिग्ध वाहनों की औचक जाॅच कि गई। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री विवेक शुक्ला द्वारा इन थानों में की जा रही कार्यवाही का स्वयं निरीक्षण किया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु.) सरायपाली, पिथौरा, बागबाहरा, महासमुन्द के साथ औचक जाॅच करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। महासमुन्द जिले में की जा रही कार्यवाही का निरीक्षण करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर श्रीमान आनंद छाबडा (भा.पु.से.) स्वयं थाना पटेवा के एम0सी0बी0 पाईंट पर औचक रूप से पहुचें और थाना पटेवा द्वारा की जा रही कार्यवाही का का निरीक्षण किया। मौके उपस्थित पुलिस अधीक्षक, महासमुन्द श्री विवेक शुक्ला को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ थाने के अधिकारी/कर्मचारी को कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। समस्त महासमुन्द जिले के थाना/चैकियों में लगभग 648 छोटे-बडे वाहनों की जाॅच की गई। थाना सिंघोडा जो कि ओडिशा बाॅडर से लगा हुआ है। रेहटीखोल में एम.सी.पी.पाईन्ट लगा कर चेकिंग की जा रही थी शाम लगभग 05ः00 बजे ओडिशा से आने वाली स्वराज माजदा क्रमांक CG 13 UE 6715 को रोक कर उक्त एम.सी.पी.पाईन्ट पर चेक किया गया। चालक तीरथ उर्फ तिर्थो पिता चैतराम बाघ सा. सहजपानी थाना सिंघोडा जिला महासमुन्द से वाहन में भरे हुये सामग्री के संबंध में पूछताछ की गई। चालक तिरथ उर्फ तिर्थो बाघ उक्त वाहन में भरे हुये 100 पैकेट डी.ए.पी. खाद्य के संबंध में कोई वैध दस्तावेज एवं जानकारी नहीं दे पाया जिस पर पुलिस के द्वारा धारा 102 जा.फौ. की कार्यवाही करते हुये मौके पर उक्त वाहन चालक से वाहन एवं उसमें भरे हुये 100 पैकेट डी.ए.पी. खाद्य कीमति 1,20,000/- रूपये को जप्त किया गया। खबर लिखे जाने तक संपूर्ण जिले में एम.सी.पी.पाईन्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध लोगों की जाॅच रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा चन्द्रकान्त साहू एवं थाना स्टाफ के द्वारा की गई।