CG 2 बच्चों की मौत : नदी में नहाने गए दो मासूम की मौत,गाँव में पसरा मातम…मौके में पहुंची पुलिस….

जशपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहाँ नदी में नहाने गयी दो बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गयी CG 2 children died: Two innocent people who went to bathe in the river died

CG 2 बच्चों की मौत : नदी में नहाने गए दो मासूम की मौत,गाँव में पसरा मातम…मौके में पहुंची पुलिस….
CG 2 बच्चों की मौत : नदी में नहाने गए दो मासूम की मौत,गाँव में पसरा मातम…मौके में पहुंची पुलिस….

CG 2 children died
जशपुर 14 मई 2023।जशपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहाँ नदी में नहाने गयी दो बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गयी।बताया जा रहा है रेत माफियाओं द्वारा रेत उत्खनन के दौरान यहाँ कई फिट गड्ढा खोद दिया है,जिससे नदी काफी गहरा हो गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना बगीचा थाना इलाके के पसिया गाँव का बताया जा रहा है। जहाँ 11 और 13 वर्ष की दो बच्चियां मैनी नदी में नहाने गयी थी,नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये गये। और पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी। वहीं दो बच्चियों के मौत से गाँव गमगीन है,और परिजनों को रो – रोकर बुरा हाल है।