ग्राम पंचायत जोंधरा,पंधी,थाना पचपेड़ी एम डी एम स्कूल मल्हार,सांदीपनि अकेडमी,तक्षशिला स्कूल जोंधरा व मस्तूरी स्थित कन्याशाला में बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया 73वा गणतंत्र दिवस पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी के ग्राम पंचायत जोंधरा में 73वां गणतंत्र पर्व गरिमामय माहौल में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक मनाया गया,पंचायत का मुख्य समारोह ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया गया,जिसमे ग्राम पंचायत सरपंच माधुरी उत्तरा रात्रे उपसरपंच पंच व ग्रामवासी सभी उपस्थित रहे व सभी के द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई..
इस दौरान उत्तरा रात्रे ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षोल्लास और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये और गांव में समाज सेवा में लगे लोगो को सम्मानित किया गया आपको बताते चले की मस्तूरी स्थित कन्या शाला में भी क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में झण्डा रोहण किया गया वही पचपेड़ी थाना में थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत द्वारा झण्डा रोहण किया गया और सभी शहीद जवानो को याद किया गया और तिरंगे को सलामी दी गई वही ग्राम पंचायत पंधी में 26 जनवरी को बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया जहाँ गांव के मुखिया द्वारा झण्डा रोहण किया गया मालूम हो की मस्तूरी कन्या शाला में प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में प्रिंसिपल कमल डहरिया के मार्गदर्शन में 26 जनवरी का समारोह संपन्न हुआ मस्तूरी पेण्ड्री स्थित सांदीपनि अकेडमी में संस्था प्रमुख के द्वारा किया गया झण्डा रोहण,वही तक्षशिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जोंधरा में प्रिंसिपल पुनेश पटेल के अगुवाई में संपन्न हुआ गणतंत्र दिवस,तो एम डी एम स्कूल मल्हार में भी धूमधाम से कार्यक्रम हुआ संपन्न