कोरोना के नए रूप से बढ़ रहा खतरा इसका फैलने की रफ़्तार चिंताजनक पब्लिक प्लेस पर सोशल डिस्टेंसिंग से लोगो ने बनाई दुरी न चेहरे पर मास्क न मन में डर ये लापरवाही कही मुशीबत न बन जाये पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर,वैसे तो अभी तक छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोंन का एक भी मामला सामने नहीं आया है पर हम सबको इससे सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि इसका फैलने का रफ़्तार बहुत तेज है लोग भूल ही चुके हैं,कोरोना ने बीते समय में कितना रुलाया और कितनो ने इसके वजह से अपनों को खो दिया पर अब सबको सतर्क रहने की जरुरत है हालांकि अभी भी लोगो के चेहरों से मास्क गायब है.ऐसे में हम कोरोना के नए वैरिएंट को बुलावा दे रहे है भले सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई प्रकार के उपाय किये जा रहे हो
दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे
हों, लेकिन लोगों की ओर से
चेहरे से मास्क गायब हो चुके हैं.
बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अब नहीं होता दिख रहा इस बार कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाने की बड़ी चुनौती है पर लापरवाही खत्म नहीं हो रही है.संक्रमण से बच्चों को बचाकर रखना भी बड़ी चुनौती है.
खासकर ऐसे बच्चे जो स्कूल जाने वाले हैं.स्कूल जाने वाले बच्चों को लेकर उनके अभिभावक खासे परेशान हैं.क्या स्थिति बेकाबू होने के बाद सिस्टम हरकत में आएगी क्या पहले से सावधानी बरतना आवश्यक नहीं
शादी-ब्याह में इसे लेकर कोई परहेज नहीं किया जा रहा.पहले नगर निगम शहर को सेनिटाइज करवाती रहती थी पर अब वो भी नहीं हो रहा लोग लापरवाही बरत रहे हैं. स्थिति बेकाबू होगी, तभी कोराना प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा ये एक बड़ा सवाल है,अब समय आ गया है की अफसर भी रोकटोक करे और प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करवाए तभी हम ओमीक्रॉन से लोगो को बचा सकते है