जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 320 लाख की लागत से विकाश कार्यों के लिए भूमिपूजन.... सिहावा विधानसभा में 832 लाख रूपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत विकास कार्य....

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 320 लाख की लागत  से विकाश  कार्यों के लिए भूमिपूजन.... सिहावा विधानसभा में 832 लाख रूपए की लागत से  जल जीवन मिशन के तहत विकास कार्य....

छत्तीसगढ़ धमतरी....जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 40 के एल पानी टँकी एवं पाइपलाइन नल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य का भूमि पूजन मध्य क्षेत्र उपाध्यक्ष आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ .लक्ष्मी ध्रुव ने ग्राम पंचायत मल्हारी में 67. 41 लाख,कल्लेमेटा में लगत राशि 56 .70 लाख,बिलभदर में 61.99 लाख,दलदली में 53 .92 लाख,परसा पानी मे 79.75 लाख की लागत से पानी टँकी एंव पाइप लाइन का निर्माण कार्य के भूमि पूजन किया।छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना गांव-गांव पानी घर-घर पानी पहुंचाने सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 832 लाख रूपये की स्वीकृति हुआ है।वहीं इस योजना के तहत सिहावा विधानसभा क्षेत्र के बहुतायत ग्राम पंचायतों में कार्य प्रगति पर है। निश्चित ही इस योजना से ग्रामीणों को लाभ होगा अब माताओ को गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से जूझना नही पड़ेगा। नल जल कनेक्सन से हर घर तक पानी पहुचाया जाएगा जिससे सभी ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। गांव में बीमारी की दरों में कमी आएगी ये सारी बातें विधायक ध्रुव ने अपने उद्बबोधन में कही। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जिला एवं ब्लॉक के समस्त कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में क्षेत्रीय विधायक ने भूमि पूजन किया। सिहावा विधानसभा क्षेत्र में निरंतर क्षेत्रिय विधायक व्दारा की जा रही कार्यप्रणाली को देखते हुए क्षेत्र वासियों ने विधायक डाँ. लक्ष्मी ध्रुव का आभार प्रगट किया गया..…

उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण लाल साहू,जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता कमलेश मिश्रा, क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी,अमृतलालनाग, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग,सेवादल के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान,सोनू चौहान,महेन्द्र पाण्डेय,भूपेंद्र ठाकुर वर्मा, जनपद सदस्य ईस्वर पटेल मल्हारी,जनपद सदस्य उत्तम नेताम,सरपंच प्रदीप कुंजाम,अरविंद नेताम, ब्लॉक महामंत्री रेणुका ध्रुव जनपद सदस्य ,सरपंच गिरिधर मरकाम,पुष्पा मरकाम,सरपंच के साथ पीएचई विभाग के विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं सभी ग्रामों के ग्राम पटेल के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।