धमतरी : अवकाश के दिन भी लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने कियोस्क सेंटरों में जुटे रहे..जिला कार्यालय में आज से लगाया जा रहा विशेष शिविर.. अब तक जिले के 70 फीसदी लोगों ने बनवाया आयुष्मान कार्ड...




छत्तीसगढ़ धमतरी... आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड बनवाने लोग रविवार अवकाश होने के बाद भी चॉइस एवं कियोस्क सेंटरों में सुबह से जुटे रहे। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने शनिवार 25 सितम्बर को जिले के नागरिकों से 30 सितम्बर तक आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की थी, जिसका असर आज से दिखने लगा है। लोग स्वस्फूर्त होकर कॉमन सर्विस सेंटर में पहुंचकर कार्ड बनवा रहे हैं। जिले के शीर्ष स्तर के अधिकारियों ने भी कतार में लगकर कार्ड बनवाया। आज शाम तक लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया...
कलेक्टर के निर्देशानुसार आज जिला कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसमें खाद्य विभाग द्वारा भी उसी शिविर में ही राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं नवीन राशन कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी के पास राशन कार्ड नहीं होने पर तत्काल राशन कार्ड बनवाकर या नाम जुड़वाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके। इसके लिए धमतरी नगर निगम कार्यालय में भी आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष का आयोजन शिविर 30 सितंबर किया जाएगा। इसी क्रम में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुरे और नगर निगम कमिश्नर श्री मनीष मिश्रा ने भी सपरिवार पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवाया तथा उपस्थित लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित भी किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपील की गई है कि अंतिम तिथि 30 सितम्बर के पूर्व उक्त शिविर के अलावा जिले किसी भी चिन्हांकित 398 च्वाइस सेंटर, शासकीय अस्पताल एवं जिले के पंजीकृत 18 निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड अनिवार्यतः बनाकर योजना का लाभ लें...
आयुष्मान योजना के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि आज शाम छह बजे तक लगभग 70 फीसदी लोगों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है। इसमें जिला कार्यालय स्थित कियोस्क सेंटर में आज 114 लोगों ने तथा अन्य केन्द्रों में 81 लोगों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया। आयुष्मान कार्ड बनवाने का सिलसिला रात आठ बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के 7 लाख 93 हजार 843 के लक्ष्य के विरूद्ध आज की स्थिति में दो लाख 38 हजार 920 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है जो कि लगभग 70 प्रतिशत की उपलब्धि है। अब तक की स्थिति में धमतरी ब्लॉक में 72 प्रतिशत, कुरूद में 72.6, मगरलोड में 70.9 तथा नगरी विकासखण्ड में 58.7 प्रतिशत हितग्राहियों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवा लिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा आगामी 30 सितम्बर तक शत-प्रतिशत लोगों को प्रोत्साहित करते हुए युद्ध स्तर से आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य किया जा रहा है।