Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale In Dhamtari Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के इस जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज का हो रहा आगमन,इस दिन से भक्तों को सुनाएंगे शिव पुराण…

Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale In Dhamtari Chhattisgarh: Pandit Pradeep Mishra Maharaj is arriving in this district of Chhattisgarh, from this day onwards he will recite Shiv Purana to the devotees… Know the parking advisory…

Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale In Dhamtari Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के इस जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज का हो रहा आगमन,इस दिन से भक्तों को सुनाएंगे शिव पुराण…
Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale In Dhamtari Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के इस जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज का हो रहा आगमन,इस दिन से भक्तों को सुनाएंगे शिव पुराण…

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ धमतरी जिले में दिनांक 20.09.2024 से 24.09.2024 तक ग्राम कांटा-कुर्रीडीह कुकरेल में कथा वाचक पंड़ित श्री प्रदीप मिश्रा जी के श्री शिव महापुराण कथन वाचन के दौरान ग्राम कुकरेल से ग्राम सिरौदखुर्द, ग्राम बनबगौद, ग्राम बांसपारा से पैदल पहुंचेंगे कथा स्थल सभी वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध...

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दिनांक 20.09.2024 से 24.09.2024 तक कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले का कार्यक्रम नियत है। कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 20.09.2024 से 24.09.2024 तक को दोपहर 02:00 बजे से लेकर सायं 06:00 बजे तक सिहावा नगरी मार्ग में बड़ी व भारी वाहनों के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

नगरी बोरई की ओर जाने वाली माल वाहन वाहक उक्त अवधि में कुरूद, मेघा, सिंगपुर, दुगली होकर आवागमन कर सकते है....

▪️ पार्किंग व्यवस्था

 पार्किंग नंबर 01:- कुकरेल हाई स्कूल मैदान इस पार्किंग में धमतरी,कांकेर, बालोद, दुर्ग, रायपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालू अपने वाहन कार एवं मोटर सायकल को पार्क करेगें, इसीप्रकार बस, मेटाडोर, 407,207, पीकप अन्य वाहन से आने वाले श्रद्धालू के वाहनों के लिए ग्राम माकरदोना स्कूल खेल मैदान एवं कृषि मंडी में वाहन पार्क करेगें...

पार्किंग नंबर 02 एवं 03 बांसपारा प्राथमिक शाला खेल मैदान एवं बांसपारा राईस मील के पास:-इस पार्किंग में नगरी, सिहावा, बोरई, विश्रामपुरी, मैनपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालू अपने वाहनों को पार्क करेगें।

पार्किंग नंबर 06 बनबगौद खेल मैदान-:इस पार्किंग में राजिम, गरियाबंद, मगरलोड, सिंगपुर, नरहरा की ओर से आने वाले श्रद्धालू अपने वाहनों को पार्क करेगें।

पार्किंग नंबर 07 सिरौद खुर्दः-:इस पार्किंग में मगरलोड, राजिम, गरियाबंद की ओर से आने वाले श्रद्धालू अपने वाहनों को पार्किंग करेगें...

व्हीव्हीआईपी चैंपियनशिप नंबर 04 कार्यक्रम स्थल के पीछे-:केवल अति विशिष्ट व्यक्तियों एवं श्रद्धालूओं के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है..व्हीआईपी पार्किंग नंबर 04 कथा स्थल के पीछे कांटा कुर्रीडीह खेल मैदानःकेवल विशिष्ट व्यक्तियों एवं श्रद्धालूओं के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है।