CG में पकड़ाया लाखों का गांजा : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 44 लाख का गांजा किया जब्त,शातिर तरीके से हो रही थी आयशर ट्रक से गांजा की तस्करी, लाखों के गांजे के साथ 2 नशे के सौदागर गिरफ्तार...

Ganja worth lakhs seized in CG: Police took major action against drugs, ganja worth Rs. 44 lakhs was seized, smuggling of ganja was being done through Eicher truck in a vicious manner, 2 drug dealers arrested with ganja worth lakhs...

CG में पकड़ाया लाखों का गांजा : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 44 लाख का गांजा किया जब्त,शातिर तरीके से हो रही थी आयशर ट्रक से गांजा की तस्करी, लाखों के गांजे के साथ 2 नशे के सौदागर गिरफ्तार...
CG में पकड़ाया लाखों का गांजा : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 44 लाख का गांजा किया जब्त,शातिर तरीके से हो रही थी आयशर ट्रक से गांजा की तस्करी, लाखों के गांजे के साथ 2 नशे के सौदागर गिरफ्तार...

छत्तीसगढ़ धमतरी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अंतर्राज्यीय सीमा पर अवैध तस्करों पर सतत् निगाह रख,उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। जिसके लिए समय पर प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है...

जिस पर आज थाना प्रभारी बोराई निरी.प्रमोद अमलतास द्वारा बोराई चेक पोस्ट नाके पर मय स्टॉफ के नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक ट्रक क्रमांक RJ-06-GD -5696 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर अशोक शर्मा पिता भेरु लाल शर्मा, उम्र 27 वर्ष, साकिन डोड़खेड़ा भीलवाड़ा, जिला भीलवाड़ा,थाना केरेंड़ा (राजस्थान),जीवन लाल गुर्जर पिता भगवा राम गुर्जर उम्र 31 वर्ष साकिन ग्राम जोधा का खेड़ा तहसील आसिंद,बोरेला,भीलवाड़ा, जिला भीलवाड़ा, थाना आसिंद (राजस्थान)के रहने वाले बताये जिससे तलाशी लेने पर 09 सफेद बोरे में 43 पैकेट खाखी टेप लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा वजन 221.313 किलोग्राम कीमती करीबन 44,26,260/- लाख रूपये एवं प्रयुक्त ट्रक भारत बेंज आयशर कीमती 2500000/- लाख रुपये,जुमला कीमती-:69,26,260/- रुपये का समक्ष गवाहों के जप्त किया गया गया...

जप्ती सामान -मादक पदार्थ गांजा कुल 221.313 किलो ग्राम किमती करीबन 44,26,260/- लाख रूपये तथा भारत बेंज आयशर ट्रक क्रमांक RJ-06-GD-5696 पुराना इस्तेमाली कीमती करीबन 2500000/- लाख रूपये, आरोपीयों से जुमला किमती करीबन 69,26,260/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध बोराई के अपराध क्र.06/24 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है एवं मामले में आरोपियों से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है...

गिरफ्तार आरोपीगण का नाम- 

01. अशोक शर्मा पिता भेरु लाल शर्मा, उम्र 27 वर्ष, साकिन डोड़खेड़ा भीलवाड़ा, जिला भीलवाड़ा,थाना केरेंड़ा (राजस्थान)

02 जीवन लाल गुर्जर पिता भगवा राम गुर्जर उम्र 31 वर्ष साकिन ग्राम जोधा का खेड़ा तह.आसिंद बोरेला,भीलवाड़ा,जिला भीलवाड़ा,थाना-आसिंद (राजस्थान)

संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी निरी.प्रमोद सउनि.देवनाथ सिन्हा, फरस राम निषाद,प्रआर. वेदराम मरकाम,सौरभ पटेल आर.प्रमोद गाहड़ेका विशेष योगदान रहा।