NAGRI: घर में घुसकर 17000 नगद चोरी करने वाले आरोपी को सिहावा पुलिस ने किया गिरफ्तार...




धमतरी /नगरी
थाना सिहावा अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव निवासी अजीत कुमार ध्रुव, पिता विक्रमसिंह, उम्र 44 वर्ष के घर
22 फरवरी के मध्य ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर सूटकेस के अंदर लेडीज पर्स 500-500 के 34 नोट कुल 17000 चोरी के संबंध में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 28/ 2021 धारा 457,380
भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया...अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान सिहावा पुलिस द्वारा संदेही किरण कश्यप, पिता विजय लाल, उम्र 30 वर्ष,निवासी आमगांव से पूछताछ करने पर अपना अपराध कबूल किया। आरोपी से 15,500 खाने पीने में खर्च हो जाना बताया। 1500 रुपए बरामद किया गया...
23 अगस्त को सिहावा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया.…सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम बंजारे, प्रधान आरक्षक संपत, आरक्षक अजय नेताम, आरक्षक संजय संजय सोम, आरक्षक रवि कांत चेलक, आरक्षक वीरेंद्र ध्रुव का उल्लेखनीय योगदान रहा।