विधानसभा चुनाव को लेकर सिहावा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेस के पर्वेक्षक...दावेदारों के साथ कार्यकर्ताओं से फेस टू फेस किया चर्चा...

विधानसभा चुनाव को लेकर सिहावा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेस के पर्वेक्षक...दावेदारों के साथ कार्यकर्ताओं से फेस टू फेस किया चर्चा...
विधानसभा चुनाव को लेकर सिहावा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेस के पर्वेक्षक...दावेदारों के साथ कार्यकर्ताओं से फेस टू फेस किया चर्चा...

धमतरी...छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव में दावेदार को लेकर प्रत्याशी इन दिनों अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं वहीं 24 सितंबर को सिहावा विधानसभा में, लोकसभा प्रभारी डाॅ. नामदेव उसेंडी,अध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश आदिवासी कांग्रेस प्रभारी कांकेर लोकसभा क्षेत्र के आथित्य में अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश हेतु वन काष्ठागार नीलामहाल मण्डी रोड नगरी में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सिहावा विधायक डाॅ.लक्ष्मी ध्रुव,पूर्व विधायक,अम्बिका मरकाम एवं जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से चुनाव रणनीति पर विचार विमर्श किया गया यह बैठक में सिहावा विधानसभा के सभी ब्लाक अध्यक्षों की उपस्थित रही ।

सिहावा विधानसभा के लोकसभा प्रभारी डाॅ. नामदेव उसेंडी अपने उद्बबोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनावी कार्य में पुरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। बुथ,सेक्टर,व जोन स्तर के कार्यकर्ताओं को शासन के योजनाओं को लोगों के बीच में जाकर प्रचार प्रसार करने एवं कांग्रेस पार्टी को पुनः सत्ता में लाने व अपने क्षेत्र का दौरा कर सभी लोगों से कांग्रेस के प़क्ष में वोट करने की अपील करने को कहा। वहीं बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के पक्ष के उम्मीदवार को जीताने के लिए सहयोग करने की बात कही। 

विधायक डाॅ.लक्ष्मी ध्रुव ने अपने उद्बबोधन में कहा कि सभी को संकल्प लेना है,कि पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करेगें और मुखिया ने जो नारा दिया है अब की बार 75 पार, तभी लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगें। इस दौरान बड़ी गंभीरता से प्रभारी ने कहा सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया आज सभी पार्टियां तेजी से काम कर रही है हम सब लोगों को अपनी-अपनी संकुचित मानसिकता को त्यागकर व्यापक दृष्टिकोण अपनाते हुए पार्टी हित में एकजुट होकर काम करेगें तभी हम अपने उद्देश्य में सफल रहेगें। 

उक्त कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी बिरेश ठाकुर,विधायक लक्ष्मी ध्रुव,पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम, अध्यक्ष भूषण ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी,कैलाश प्रजापति बेलरगांव,अखिलेश दुबे कुकरेल,मगरलोड डीहुराम साहू,सहित समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजन निगम,आयोग,मंडल,बोर्ड अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सदस्य,प्रदेश जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी,जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत सभापति,जनपद सदस्य,नगर पंचायत पार्षद,एल्डरमैनए, सदस्य,कृषि उपज मंडी प्रतिनिधि,महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस एनएसयूआई,सेवादल पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस, मछुआ कांग्रेस,मजदूर कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस, आईटी सेल,किसान कांग्रेस,कर्मचारी कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस, खेल प्रकोष्ठए सहकारिता सदस्य जोन,सेक्टर,बूथ अध्यक्ष,सरपंच पंच एवं राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।