CG सड़क हादसा ब्रेकिंग: धमतरी नगरी मार्ग पर यात्रीबस और कार का भिड़ंत...एक ही परिवार के थे कार में सवार मां की मौके पर ही मौत और पिता पुत्र घायल....
CG Road Accident Breaking: Passenger bus and car collided on Dhamtari Nagri road…The mother in the car belonged to the same family, died on the spot and father and son injured….




CG Road Accident Breaking: Passenger bus and car collided on Dhamtari Nagri road…The mother in the car belonged to the same family, died on the spot and father and son injured….
छत्तीसगढ़ धमतरी....दुगली मार्ग में हुआ हृदय विदारक घटना रविवार को सुबह 9.30बजे धमतरी से नगरी की ओर आ रही धमतरी रोडवेज यात्रीबस क्रमांक CG 05 J-1717 से इवन कार सीजी 23 -2367 टकरा गई जिससे कार में सवार 55वर्षीय महिला मधु देवांगन की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि महिला के पति नेहरु देवांगन,एवम् उनके पुत्र प्रशांत देवांगन को गंभीर चोटें आई है। जिन्हे हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया गया है। घायलों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दुगली थाना प्रभारी रमेश साहू उप निरीक्षक, वीरेन्द्र बैस प्रधान आरक्षक, को सूचना मिलते ही अपने स्टॉफ के साथ तत्काल घटना स्थल में पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। कार में तीन लोग सवार थे जो कि एक ही परिवार के थे। वे छुरा से धमतरी होके दल्लीराजहरा जा रहे थे। घटना पालवाड़ी धमतरी चौंक की है फिर हाल घायलों का प्राथमिक इलाज हो रहा है और दुगली पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है ।