भाई बहिन के प्रेम और विश्वास का पवित्र बंधन - रक्षाबंधन

भाई बहिन के प्रेम और विश्वास का पवित्र बंधन - रक्षाबंधन
भाई बहिन के प्रेम और विश्वास का पवित्र बंधन - रक्षाबंधन

छत्तीसगढ़ धमतरी...रक्षाबंधन के पावन पवित्र त्यौहार पर महिला मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत जी के दिशा निर्देशन में रक्षा सूत्र बांधा गया...

धमतरी सिटी कोतवाली में महिला मोर्चा के द्वारा T I शेर सिंह जी एवं उनके स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वर से उनकी सुरक्षा की मंगल कामना की गई। पुलिस के जवानों के द्वारा जो सुरक्षा आम नागरिक के लिए प्रदान की जाती है ना तो वे कोई त्यौहार देखते हैं ना महामारी हर पल अनवरत हमारी एवं राष्ट्र की सेवा में तत्पर रहते हैं..

नगर निगम के स्वच्छता दूतों का भी हमने रक्षा सूत्र बांधकर उनके प्रति भी अपनी कृतज्ञता व्यक्त की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी द्वारा जब स्वक्षता कर्मियों का सम्मान किया जाता है तो सारा देश प्रधानमंत्री जी की प्रशंसा करते हैं क्योंकि स्वक्षता कर्मियों को यह एहसास होता है कि हम भी समाज के उतनी ही सम्माननीय है जितना कि कोई भी आम नागरिक मोदी जी के सिद्धांत को लेकर हम भी महिला मोर्चा के द्वारा शहर को निर्मल और स्वच्छ रखने वाले उन भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु जीवन की मंगल कामना ऋकी गई।

इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ बिथीका विश्वास मंडल अध्यक्ष श्री विजय साहू वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूर्व महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पार्वती वाधवानी श्रीमती चंद्रकला पटेल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला सहसंयोजक श्री धनीराम सोनकर जी मंडल अध्यक्ष रितिका यादव गंगरेल मंडल अध्यक्ष पवित्रा दीवान अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष रेशमा सेख जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता ध्रुव श्रीमती रूपा नागदेव श्रीमती सुनीता सोनकर श्रीमती नीलू रजक श्रीमती लता सोनी श्रीमती दीपा सोनवानी श्रीमती विद्या ध्रुव श्रीमती भूमिका साहू राजीव साहू श्री अजय यादव जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे