विधानसभा में सिहावा विधायक डाँ.ध्रुव ने मगरलोड क्षेत्रों की समस्या को लेकर प्रश्न रखा...

विधानसभा में सिहावा विधायक डाँ.ध्रुव ने मगरलोड क्षेत्रों की समस्या को लेकर प्रश्न रखा...
विधानसभा में सिहावा विधायक डाँ.ध्रुव ने मगरलोड क्षेत्रों की समस्या को लेकर प्रश्न रखा...

छत्तीसगढ़ रायपुर धमतरी...

सिहावा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एडीबी द्वारा निर्मित सड़क का चौड़ीकरण होने से उत्पन्न स्थिति के बारे में विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने विधान सभा पटल पर रखते हुए गृह मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मगरलोड विकासखंड के ग्राम भरदा ,परसवानी ,कामरौद एवं साकरा में एडीबी द्वारा निर्मित सड़क का चौड़ीकरण होने से सड़क की ऊंचाई उक्त गांव से अधिक हो गई है क्या उक्त गांवो में जल निकासी हेतु नाली निर्माण किया जाना प्रस्तावित है? यदि हां तो कब तक बनाया जाएगा ? क्या सड़क चौड़ीकरण के पूर्व सर्वे करते समय उक्त गांवो एवं सड़क का लेवल देखा गया था यदि हां तो उसका मापदंड क्या है....

उक्त प्रश्नों के जवाब में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ग्राम भरदा एवं परसवानी में नाली निर्माण हेतु प्रस्ताव एडीबी नई दिल्ली की ओर भेजा गया है स्वीकृति उपरांत कार्य कराया जावेगा ग्राम कामरौद में तकनीकी दृष्टि से नाली निर्माण की आवश्यकता नहीं है ग्राम साकरा में नाली निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है ग्राम भरदा एवं परसवानी में नाली निर्माण की पूर्णता तिथि बताया जाना संभव नहीं है सड़क चौड़ीकरण के पूर्व डीपीआर कंसल्टेंट द्वारा सर्वे करते समय गांव एवं सड़क का लेवल देखा गया था जिसे प्लान एवं प्रोफाइल में अंकित किया गया है ग्राम भरदा व परसवानी में सड़क की ऊंचाई गांव से अधिक होने से पानी की निकासी हेतु नाली का प्रावधान किया जाना आवश्यक है तदनुसार ग्राम भरदा परसवानी में नाली निर्माण का प्रस्ताव एडीबी नई दिल्ली को भेजा गया है।