धर्मांतरण के विरोध मे भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगरी में निकाला गया पदयात्रा....




नगरी ब्लाक मुख्यालय में धर्मांतरण के विरोध में पदयात्रा निकाला गया..क्षेत्र मे हो रहे धर्मांतरण को रोक लगाने की मांग को लेकर युवा मोर्चा सिहावा विधानसभा नगरी मंडल बेलर मंडल कुकरेल मंडल मंगलरोड मंडल द्वारा 5 अगस्त को दन्तेश्वरी मंदिर राजाबाडा से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्वा को महामहिम राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर युवा मोर्चा द्वारा पदयात्रा धर्मांतरण के विरोध में नारे लगाते हुए धर्मांतरण बंद करो बंद करो छत्तीसगढ़ सरकार होश में आओ होश में आओ भारत माता की जय के नारा लगाते हुए नगरी के राजा बाड़ा से बजरंग चौक होते हुए बस स्टैंड जंगलपारा होकर नगरी अनुविभागीय राजस्व कार्यालय पहुंच कर धर्मांतरण रोकने के लिए राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के अनुपस्थिति में तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन
*धर्मांतरण राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए है घातक-विजय मोटवानी*
*हिन्दू समाज भारत की संस्कृतिक पहचान है, धर्मान्तरण इस पर कुठाराघात है राष्ट्र पर हमला है : अविनाश दुबे*
*लगातार हो रहा धर्मान्तरण देश की आंतरिक सुरक्षा पर सेंध है इसे तत्काल काबू में लाना नियतांत आवश्यक है : राजेश गोसाई*
*क्षेत्र में हो रहे धर्म परिवर्तन के विरूद्ध निकली रैली
भारत सनातन काल से ही अपनी संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था के लिए जाना जाता है कई विदेशी आक्रांताओं के आक्रमण के बाद भी यहां की सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवस्था अपने मूल अस्तित्व में होने के कारण देश लम्बे समय तक गुलाम नही रहा जिसके अध्ययन के बाद विदेशी ताकतों में अपनी रणनीति बदलते हुए हिन्दू आस्थाओ और संस्कृति में मिशनरियों के माध्यम से आघात कर तथा भोलेभाले ग्रामीणों को प्रलोभन तथा दबाव दोनो माध्यम से धर्मान्तरण कर देश को पुनः ग़ुलाम करने की साजिश है जिससे भारत की संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था पर कुठारा घात किया जा रहा।
पहले भोलेभाले आदिवासियों को जहां एक ओर हिन्दुओ से अलग करने का दुष्प्रचार चल रहा तो एक ओर अन्य हिन्दू भाइयो को दूसरे के प्रति घृणा का भाव पैदा कर उन्हें अलग किया जा रहा।
हद तो तब हो गई है जब सुकमा sp को पत्र के माध्यम से सामाजिक तनाव का विषय प्रसाशनिक चर्चा का विषय हो रहा है भारतीय जनता युवा मोर्चा इस प्रकार के धर्मान्तरण का घोर विरोध करती है और इसी का प्रदर्शन करते हुए आज भारतीय जनता युवामोर्चा सिहावा विधानसभा क्षेत्र अपने जिलाध्यक्ष श्री विजय मोटवानी जी के नेतृत्व में नगरी में दंतेश्वरी मन्दिर राजाबाड़ा से होते हुए बजरंग चौक तथा नगर भ्रमण करते हुए SDM कार्यालय में महामहिम राज्यपाल महोदय जी के नाम तहसीलदार जी को ज्ञापन सौपने के साथ समाप्त हुई।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्रवण मरकाम जी, जिलामहामंत्री प्रकाश बैस जी, प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक महेंद्र पंडित, राजेंद्र गोलछा जी, नागेन्द्र शुक्ला, कमल डागा, रविशंकर दुबे, अकबर कश्यप, मनोहर मानिकपुरी, हृदय साहू, दिनेश्वरी नेताम,अजय नाहटा,अशोक संचेती,
निखिल साहू, चेतन साहू,विकास बोहरा, खूबलाल ध्रुव, शुभम यदु, बलजीत छाबड़ा,अविनाश दुबे, महेंद्र नेताम, मन्नू यादव सुनील निर्मलकर नामदेव राय रिंकू सेन पुष्पेंद्र साहू सन्त कोठारी, गुरुप्रसाद,सत्यवती नेताम, सुलोचना साहू, हेमलता यादव, सुनील निर्मलकर, सुरेश साहू मनीष शर्मा गुलाब तिवारी हरीश साहू जितेंद्र पटेल, संजय सिन्हा, बंटी रामटेक राजेश गोसाई, मोरध्वज सेन, भेष साहू, धनेंद्र साहू, गोपाल साहू, यशवंत साहू, सचिन ठाकुर, सूरज शर्मा, रोशन गोस्वामी सोमन, यशवंत, राजा पावर, सौरभ नाग, विकास सोनी तरुण साहू रोशन नेताम नीरज साहू नरेंद्र साहू नरेंद्र नाग ऐश कुमार साहू कमलेश निषाद भूपेंद्र साहू अश्वनी निषाद गज्जू शर्मा अरुण प्रजापति चुम्मन साहू नेहल देवांगन करण सेन विन्नु ध्रुव डब्बू देव ताकेश नाग संजय नेताम सुरेंद्र लहरे मुकेश देव बलराम भिषेन किशोर कश्यप रामेश्वर यादव सुरेश नाग जितेंद्र कुमार मोंटू साहू नानेश संचेती दिव्येन्द्र परिहार नरसिह मरकाम दीपक साहू रवि साहू प्रतीक सोनी वैभव यदु नोमेश साहू हेमन्त नाग पूणेंद्र साहू करण सेन लीलाराम साहू रतनु निर्मलकर कृष्णा साहू, पिकेश नवरंग भूपेश नवरंग वाशुदेव साहू शिवम साहू हर्ष अग्रवाल कमल पटेल जनक साहू, राहुल सोनी शिव शंकर साहू यश साहू गज्जू शर्मा रुपेंद्र वट्टी आकाश साहू रुपेंद्र मरकाम अरुण फलेंद साहू बोनी पांडे राजू मरकाम सोनू जातेश सोन विजय ध्रुव विनय साहू महेश निषाद जिनेन्द्र सोन कन्हैयालाल , राहूल , मोन्टू , संजय सारथी कमल पटेल नमन पटेल अमन पटेल दिनेश पटेल ओमप्रकाश प्रजापती भूपेन्द्र यादव युवा मोर्चा के समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित थे