Naxalite Encounter ब्रेकिंग: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सलियों के शव बरामद, बड़ी मात्रा में हथियार भी हुआ बरामद......
पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया बड़ी संख्या में हथियार बरामद




कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
इधर, चुनाव से पहले नक्सली गतिविधि से नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्व मतदान को लेकर चुनाव आयोग सहित सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार कांकेर के कोयलीबेड़ा इलाके के चिलपरस गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च आपरेशन तेज कर दिया है।
दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक रायफल और भरमार बंदूक भी बरामद किया गया है। बता दें कि कोयलीबेड़ा इलाके में अभी भी मुठभेड़ हुई है। SP दिव्यांग पटेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।