CG - हाथी की दावत : खिड़की तोड़कर राशन की दुकान में घुसे गजराज, पल भर में चटकर गए कई बोरी अनाज, इस विधायक के घर से 100 मीटर दूर की घटना....
धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल वन परिक्षेत्र में हाथी सरकारी राशन दुकान में रखे 6 बोरी चावल खा गया। हाथी धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया के निवास बोकरामुडा़ मे घर से करीब 100 की दूरी पर स्थित राशन दुकान में पहुंचा।




रायगढ। धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल वन परिक्षेत्र में हाथी सरकारी राशन दुकान में रखे 6 बोरी चावल खा गया। हाथी धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया के निवास बोकरामुडा़ मे घर से करीब 100 की दूरी पर स्थित राशन दुकान में पहुंचा। जिसके बाद यहां के बाउंड्रीवाल को तोड़कर सोसाइटी के चारों ओर घूमने लगा और खिड़की तोड़कर हाथी अंदर रखे चावल खा गया और कुछ चावल फैला भी गया।
हाथी रात में करीबन 12 बजे पहुंचा जिससे जानकारी किसी को नहीं लगी, ग्रामीणों ने सुबह राशन दुकान के टूटे बांउड्रीवाल, खिड़की को देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी साथ बताया जा रहा है कि हाथी इससे पहले रात 9 बजे जंगल से निकलकर गांव पहुंचा था। जिसे ग्रामीणों और वनकर्मी ने जंगल की ओर खदेड़ा था।