National Pension System :प्रतिदिन इतने रुपये कर सकते हैं निवेश….बिना सरकारी नौकरी के भी बुढ़ापे में ले सकते हैं अच्छी खासी पेंशन….जानिए कैसे?……

National Pension System :प्रतिदिन इतने रुपये कर सकते हैं निवेश….बिना सरकारी नौकरी के भी बुढ़ापे में ले सकते हैं अच्छी खासी पेंशन….जानिए कैसे?……

डेस्क : पेंशन शब्द जॉब से रिटायर्ड होने के बाद मिलने वाले पैसों के लिए किया जाता है। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि नौकरी करने के बाद ही पेंशन की सुविधा उठाई  जा सकती है। अगर आप का भी ये ही मानना है तो आपको बता दें कि बिना नौकरी के भी आप पेंशन पा सकते हैं। पेंशन के लिए जरूरी नहीं कि आप कहीं नौकरी (Job) ही करें। अगर आप अपना रोजाना के हिसाब से पेमेंट वर्क करते हैं यानी डेली वेज वर्कर  हैं या फिर आपका खुद का बिजनेस (Business) हैं तब भी आप बुढ़ापे में पेंशन का आनंद उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे...

बुढ़ापे में पैसों को लेकर चिंता मुक्त रहना है तो आप नेशनल पेंशन स्कीम को अपना सकते हैं। इसमें इनवेस्ट करने के लिए आपके पास नौकरी हो ये जरूरी नहीं है। अगर आप डेली वेज वर्क करते हैं या अपना खुद का काम करते हैं। तब भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसमें कई तरह के लाभदायक ऑप्शन दिए गए हैं। 

प्रतिदिन 50 रुपये कर सकते हैं निवेश

नेशनल पेंशन स्कीम के तहत आप रोजाना 50 रुपये निवेश कर कुछ सालों में मोटी राशि सेव सकते हैं, जिसे आपको पेंशन के तौर पर आपकी सुविधा अनुसार दिया जाएगा। अगर आप नौकरी करते हैं और अपने बुढ़ापे में मौज की जिंदगी जीना चाहते हैं तो आज से ही इसमें निवेश करना शुरू कर दें। ऐसे में रिटायरमेंट के दौरान आपके पास करीब 34 लाख रुपये फंड जुड़ सकता है। इस स्कीम में अनुमानित रिटर्न 9 से 12 फीसदी ब्याज दर पर है। 

नेशनल पेंशन सिस्टम में 4 सेक्टर मौजूद है। इनमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार, कॉर्पोरेट और निजी सेक्टर हैं। इनके जरिए आप अपना खाता खुलवा सकते हैं। इसमें ऑल सिटीजन मॉडल की भी सुविधा मौजूद है जिसमें आप अपना खुद नेशनल पेंशन खाता खुलवा सकते हैं। 

नेशनल पेंशन स्कीम की जानकारी 

नेशनल पेंशन स्कीम में कम से कम 25 साल की उम्र से निवेश किया जा सकते हैं। इंवेस्टमेंट करने का कुल समय 35 साल तक का है। इसमें आपको 1,500 रुपये महीना निवेश करना होगा। इस दौरान 6।30 लाख रुपये निवेश होंगे। जिस पर कुल ब्याज 27।9 लाख रुपये मिलेगा। ऐसे में 35 साल में आपको कुल जमा राशि 34।19 लाख रुपये हो जाएंगे। साथ ही आपका कुल टैक्स सेविंग्स 1।89 लाख रुपये होगा। 

निवेश रकम पर 60 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा 

जब आप रिटायरमेंट की उम्र में आएंगे तब आपको अपने निवेश का 60 प्रतिशत हिस्सा निकालने की अनुमति होगी। अगर आपने 25 साल की उम्र से 1500 प्रति महीना 35 सालों तक जमा किया होगा तो आपको रिटायरमेंट के दौरान 20।51 लाख रुपये राशि मिल सकती है। 

बाकी राशि पेंशन के तौर पर 

60 फीसदी रकम देने के बाद एन्युटी स्कीम के तहत 40 फीसदी राशि प्रति माह पेंशन के तौर पर दिया जाएगा। अगर सरकार इस पर 8 प्रतिशत ब्याज दे तो आप 9 हजार रुपये हर महीने पेंशन के तौर पर पा सकते हैं। आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत आप निवेश राशि को एकसाथ निकाल नहीं सकते हैं।