राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने किया रक्तदाता पुलिस जवान सद्दाम मंसूरी का सम्मान




उदयपुर। रक्तदान को महादान बताया गया है और जब से युवाओं में रक्तदान को लेकर समाजी स्तर पर जागरूकता आई है तब से ब्लड बैंक में रक्त दाताओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।
प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी ने बताया राष्ट्रीय मंसूरी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मिशन 'मिशन हेल्प' के तहत रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए टीम उदयपुर रक्तदाताओं का सम्मान कर रही है।
रक्तदाता समूह टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के सक्रिय भागीदार राजस्थान पुलिस जवान सद्दाम मंसूरी उदयपुर पहुंचे जहां पर उदयपुर मंसूरी समाज के अध्यक्ष लतीफ मंसूरी (अंजुमन फलाहुल मंसूर सौसायटी) और राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिला उदयपुर द्वारा पुलिस जवान सद्दाम मंसूरी को दर्जन से ज्यादा रक्तदान करने पर व युवाओं में रक्तदाता के रूप में प्रेरणा स्त्रोत बनने पर प्रमाण पत्र शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अख्तर हुसैन मंसूरी, प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी, रक्तदाता अकील मंसूरी, अशरफ मंसूरी, यासीन मंसूरी आदी सभी उपस्थित रहे।