केसरिया हिन्दू वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 30 जुलाई को ग्वालियर में आयोजित होगी...




केसरिया हिन्दू वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 30 जुलाई को ग्वालियर में आयोजित होगी
दिल्ली। आगामी 30 जुलाई को केसरिया हिन्दू वाहिनी की राष्ट्रीय टीम की बैठक ग्वालियर में रखने का निर्णय लिया गया है । राष्ट्रीय प्रवक्ता जॉय बेनर्जी एवं राष्ट्रीय सचिव नितिन श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में राष्ट्रीय टीम के अतुल मिश्रा संस्थापक़ मनोज सक्सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष-मुख्य रजनी शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष- महिला डॉ शीतल अग्निहोत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष- संत महाराष्ट्र कनक सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा-झारखण्ड रवि वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष,व्यापार प्रकोष्ठ-हरियाणा अभिषेक सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष- युवा अंकुर त्यागी राष्ट्रीय प्रभारी-मुख्य बजरंग सिंह राठौड राजस्थान रविंदर राजपूत संस्थापक़ सदस्य अर्चना जैन नीति आयोग सदस्य राजीव झा वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोआ ममता भाटी विशेष आमंत्रित गीता नागर राष्ट्रीय संयोजक वैशाली राजपूत छत्तीसगढ़ दुर्गानंद झा झारखण्ड प्रोफेसर जसपाली चौहान दिल्ली जॉय बनर्जी उत्तर प्रदेश सुमिता बनर्जी उत्तर प्रदेश जगन्नाथ मण्डल झारखण्ड ललित दवे महाराष्ट्र कैलाश कुल्हाड़े महाराष्ट्र दिलीप दास उड़ीशा संतोष भोल उड़ीशा मनीष सिंघल दिल्ली असित सिंह दिल्ली विमलेश तंवर विम्मी दिल्ली दीपक श्रीवस्तव उत्तर प्रदेश मोनिका जैन ग्वालियर भाग्यश्री सिंह ज दिल्ली कंचन सिंह उत्तराखण्ड इंदुबेन संतोष सोलंके गुजरात पी कार्तिकेयन केरल प्रोफेसर लायन रजनी तमिलनाडु चेन्नई अजय कुमार वर्मा आंध्र प्रदेश अंकित मिश्रा उत्तर प्रदेश साक्षी मिश्रा उत्तर प्रदेश मोनिका जैन जय अग्रवाल ग्वालियर रश्मि जी वृंदावन उमेश चंद्र तिवारी गुजरात सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक के द्वारा आगामी समय मे होने वाले 10 दिसम्बर के राष्ट्रीय अधिवेशन एव संगठन की आगामी दो वर्षों की योजनाओं का खाका खींचा जाएगा ।
देश के सभी राज्यों का प्रभार इन राष्ट्रीय स्तर के लोगो के बीच बांटकर उनके द्वारा मोनिटरिंग करने तथा उनके यहां बैठके लेने की योजना बनाई गई ।
आआपको बताते चले केसरिया हिन्दू वाहीनी देश का एकमात्र iso सर्टिफाइड संगठन है,जिसके 27 राज्यों तथा 5 केन्द्रशाषित राज्यों के अतितिक्त विदेशों में भी पदाधिकारी बहुत तेज़ी से बद्व रहे है।
संगठन बिना किसी राजनीति के सनातनी साथियों की मदद से बहुत तेज़ी से फैल रहा है ।
संगठन की और जानकारी के लिए आप 8400187781 पर watsapp कर सकते है ।