CG में भाजपा नेता की हत्या: पूर्व विधायक के बेटे की हत्या,घर घुसकर भाजपा नेता और पत्नी पर रॉड व लाठी डंडे से हमला,हत्या से इलाके में हड़ंकप.....
छत्तीसगढ़ के धमतरी में रविवार यानी आज सुबह भाजपा नेता की हत्या से सनसनी फैल गयी है।जानकारी के मुताबिक पुरा मामला कुरूद थाना इलाके के ग्राम मरौद गांव में एक भाजपा नेता के घर घुसकर 8-10 लोगों ने लाठी से जमकर मारपीट की।




Murder of BJP leader in CG
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के धमतरी में भाजपा नेता की हत्या से सनसनी फैल गयी है।जानकारी के मुताबिक पुरा मामला कुरूद थाना इलाके के ग्राम मरौद गांव में एक भाजपा नेता के घर घुसकर 8-10 लोगों ने लाठी से जमकर मारपीट की। जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए धमतरी मसीही अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर चंद्रशेखर गोस्वामी की मौत हो गई। पत्नी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह मरौद में रॉड और लाठी से लैस 8- 10 लोगों ने पूर्व विधायक सोमप्रकाश गिरी के बेटे भाजपा नेता चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी के घर में घुसकर उसके और पत्नी अर्चना गोस्वामी पर लाठी डंडे बरसाए। घायल पति-पत्नी को धमतरी मसीही हॉस्पिटल लाया गया। चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी की मौत हो गई। मृतक की घायल पत्नी का अस्पताल में इलाज जारी है।
उधर हत्या के बाद कुरूद थाना के बाहर भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। और पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखाई। इस मामले पर सूत्रों के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते मृतक का उसके भाइयों से पहले भी झगड़ा हो चुका था।