CG में मां-बाप ने बेटे का गला घोंटा: हत्या में भाई ने दिया साथ... शराब के लिए पैसे मांगकर आए दिन करता था झगड़ा... उठाया ये खौफनाक कदम... फिर लोगों को खुदकुशी बता रोने लगे....

Chhattisgarh Murder News, Mother-father and brother killed young man, Durg Crime News: माता-पिता और भाई ने गला घोंटकर युवक की हत्या कर दी. शराब के लिए पैसे मांगकर आए दिन झगड़ा करता था. हत्या कर खुदकुशी का रूप से देने के लिए बिस्तर पर लिटा दिया. लोगों को मौत की सूचना दी और रोना शुरू कर दिया. मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आ गई. 

CG में मां-बाप ने बेटे का गला घोंटा: हत्या में भाई ने दिया साथ... शराब के लिए पैसे मांगकर आए दिन करता था झगड़ा... उठाया ये खौफनाक कदम... फिर लोगों को खुदकुशी बता रोने लगे....
CG में मां-बाप ने बेटे का गला घोंटा: हत्या में भाई ने दिया साथ... शराब के लिए पैसे मांगकर आए दिन करता था झगड़ा... उठाया ये खौफनाक कदम... फिर लोगों को खुदकुशी बता रोने लगे....

Chhattisgarh Murder News, Mother-father and brother killed young man

 

Durg Crime News: माता-पिता और भाई ने गला घोंटकर युवक की हत्या कर दी. शराब के लिए पैसे मांगकर आए दिन झगड़ा करता था. हत्या कर खुदकुशी का रूप से देने के लिए बिस्तर पर लिटा दिया. लोगों को मौत की सूचना दी और रोना शुरू कर दिया. मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आ गई. 

 

थाना धमधा के ग्राम कोनका में मृतक गंगाधर पटेल पिता द्वारिका पटेल उम्र 42 वर्ष सा कोनका का शव मृतक के घर पर संदिग्ध अवस्था मे बरामद किया गया. जिसके सिर, गर्दन व शरीर पर चोंट खरोच के निशान पाए गये. जिस पर मर्ग क्रमांक 02 /2023 कायम कर जांच में लिया गया जा मर्ग जांच व पोस्टमार्टम शॉट पी एम में मृतक की हत्या करना पाए जाने पर अपराध धारा 302 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया. 

विवेचना में पाया गया कि मृतक गंगाधर अपने परिवार वालो का रोजाना पैसा मांगता कर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. मृतक शराब पीकर पुनः अपने पिता द्वारिका पटेल, धनराज पटेल, माता दुरपति पटेल, भाई मनी राम पटेल से गाली गलौच किया और अपने पिता से मारपीट करने लगा जिस पर द्वारिका पटेल, धनराज पटेल, माता दुरपति पटेल, भाई मनी राम पटेल द्वारा मिलकर गंगाधर पटेल को अपने घर में मारपीट कर गला घोंटकर हत्या कर दिया और मृतक के शव को उसके घर के कमरे में लेजाकर रख दिया. आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है.