नगर निगम के सफाई के दावों की पोल खुली : राजेश राय

नगर निगम के सफाई के दावों की पोल खुली : राजेश राय
नगर निगम के सफाई के दावों की पोल खुली : राजेश राय

नगर निगम के सफाई के दावों की पोल खुली : राजेश राय

पर्यावरण विभाग ने निगम प्रशासन को दी चेतावनी...

वार्डवासियों के साथ किए जा रहे कांग्रेस के आंदोलन पर लगी मुहर...

जगदलपुर : नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय ने कहा है कि सफाई के जो लंबे- चौड़े दावे नगर निगम करता है, पर्यावरण विभाग के पत्र से उसकी पोल खुल गई है। विभाग ने निगम प्रशासन को कड़ा पत्र लिखा है जिसमें एन जी टी के प्रावधानों के अनुसार कारवाई करने की चेतावनी दी गई है।

पत्र के अनुसार विभाग ने छत्रपति शिवाजी व महाराणा प्रताप वार्ड की सरहद पर अवैध डंपिंग यार्ड बनाया जाकर शहर का कचरा डम्प किए जा रहा था।

कचरे से फैलती गंदगी व बदबू से वहां के निवासियों को होने वाली तकलीफ़ों को सच पाया है जिससे वार्डवासियों के साथ कांग्रेस के द्वारा किए जाने वाले आंदोलन पर मुहर लग गई है। राय के मुताबिक पत्र में निगम प्रशासन को यह चेतावनी भी दी गई है कि वह शीघ्र ही कचरे का निपटान करे। इसके लिए एस  एल आर एम सेंटरों की सहायता लेने कहा गया है। ऐसा न करने पर उचित कारवाई करने की चेतावनी दी गई है। 

राय ने मांग करते हूए कहा है कि नगर निगम प्रशासन को चिन्हित सर्म सेंटर में ठोस अपशिष्ट का प्रबंध किया जाना चाहिए। निगम प्रशासन को चाहिए कि अपने ऐसे सेंटरों की सूची जारी करें जिससे शहर के लोगों को इन सेंटरों की जानकारी मिल सके।