MOTOROLA e13 : शानदार ऑफर! महज 8,999 रुपये में मिल रहा है ये 8GB रैम वाला फोन, जाने फीचर और कीमत...

MOTOROLA e13 : Great offer! This 8GB RAM phone is available for just Rs 8,999, know the features and price... MOTOROLA e13 : शानदार ऑफर! महज 8,999 रुपये में मिल रहा है ये 8GB रैम वाला फोन, जाने फीचर और कीमत...

MOTOROLA e13 : शानदार ऑफर! महज 8,999 रुपये में मिल रहा है ये 8GB रैम वाला फोन, जाने फीचर और कीमत...
MOTOROLA e13 : शानदार ऑफर! महज 8,999 रुपये में मिल रहा है ये 8GB रैम वाला फोन, जाने फीचर और कीमत...

MOTOROLA e13:

 

नया भारत डेस्क : शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला e13 को 18% डिस्काउंट के बाद महज 8,999 रुपये में बेचा जा राह है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ ही बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसका लाभ लेकर इसकी कीमत और कम की जा सकती है। (MOTOROLA e13)

MOTOROLA e13 को सस्ते में खरीदने का मौका :

मोटोरोला e13 के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट को 10,999 रुपये के बजाय महज 8,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी आपको यह फोन 2000 रुपये की फ्लैट छूट पर मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। जहां तक एक्सचेंज ऑफर की बात है तो आप अपने पुराने फोन को बदलकर 7,900 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। (MOTOROLA e13)

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स :

यह स्मार्टफोन 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। डिवाइस Unisoc T606 Processor द्वारा संचालित है और इसमें कैमरे के मोर्चे पर 13MP रियर कैमरा के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। 5000 mAh बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले से लैस है। (MOTOROLA e13)

ये फोन भी मिल रहा सस्ते में :

फ्लिपकार्ट पर 10 हजार रुपये की प्राइस रेंज में vivo Y02t भी मिल रहा है। आप इस फोन को महज 9,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में 8MP का कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस 5000mAh बैटरी और Helio P35 Processor द्वारा संचालित है। इसमें 6.51 इंच का HD+ Display देखने को मिलता है। (MOTOROLA e13)