Most Expensive Country in The World : ये देश है भारत से कई गुना महंगे, जानें से पहले सोच लेना हजार बार, जाने इनकी महंगाई....

Most Expensive Country in The World: These countries are many times more expensive than India, think a thousand times before knowing, know their inflation.... Most Expensive Country in The World : ये देश है भारत से कई गुना महंगे, जानें से पहले सोच लेना हजार बार, जाने इनकी महंगाई....

Most Expensive Country in The World : ये देश है भारत से कई गुना महंगे, जानें से पहले सोच लेना हजार बार, जाने इनकी महंगाई....
Most Expensive Country in The World : ये देश है भारत से कई गुना महंगे, जानें से पहले सोच लेना हजार बार, जाने इनकी महंगाई....

Most Expensive Country in The World :

 

नया भारत डेस्क : पिछले कुछ सालों में भारत छोड़कर विदेश में बसने का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसी ही स्थिति पूरी दुनिया में है. कई लोग उच्च शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय अवसरों को हासिल करने के लिए विदेश जाते हैं. वहीं कई अच्छी नौकरी के लिए विदेश का रुख कर लेते हैं. लेकिन लोगों को ये नहीं पता होता कि दुनिया के कई देश इतने महंगे हैं कि वहां जाकर रहना और जिंदगी बिताना आसान नहीं होता. (Most Expensive Country in The World)

हालांकि, इनमें से कुछ देशों का किराया कम हो या फिर खाना सस्ता हो पर वो किसी और वजह से महंगे हो सकते हैं. बहुत लोगों को लगता होगा कि दुनिया के सबसे महंगे देश अमेरिका या ब्रिटेन होंगे अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आप गलत हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जो इतने महंगे जहां बसने से पहले 10 बार सोचना होगा. (Most Expensive Country in The World)

ये है दुनिया का सबसे महंगा देश

दुनिया के सबसे महंगे देश की लिस्ट में यूरोपीय देश स्विट्जरलैंडव है, जिसकी आबादी करीब 90 लाख है. इसके अलावा नॉर्वे हमेशा दुनिया के सबसे महंगे देशों की लिस्ट में काफी ऊपर रहा है यहां का खाना और ट्रांसपोर्ट यूरोप के बाकी देशों की तुलना में काफी ज्यादा है. नॉर्वे में वैट (VAT) 25% तक लगाया जाता है जो बहुत ज्यादा है. वहीं भोजन पर 15% का टैक्स है जो कि कम है लेकिन फिर भी इसे काफी महंगा माना जाता है. (Most Expensive Country in The World)

इन देशों में आसमान छू रही महंगाई दर

अब अगर हम महंगाई दर की बात करें तो कुछ देश ऐसे हैं जहां महंगाई दर दहाई अंकों में हैं और कुछ देशों में तो ये 3 अंकों में पहुंच चुकी है. जून के उपलब्ध आकंड़ो के अनुसार, वेनेजुएला दुनिया के सबसे महंगे देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां का खाना-पीना बाकी देशों की तुलना में काफी ज्यादा है. वेनेजुएला में खाने-पीने की चीजें 471 फीसदी तक महंगी हो चुकी हैं. मध्य पूर्व के देश लेबनान में भी रिकॉर्ड तोड़ महंगाई है. यह सूची में दूसरे पायदान पर है. यहां खाने-पीने की चीजें 350 फीसदी तक महंगी हो गई है. (Most Expensive Country in The World)

ये देश भी बेहद महंगे

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, अर्जेंटीना में जून में फूड इन्फ्लेशन 115 फीसदी तक पहुंच गया है. यह लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. चौथे पायदान पर जिम्बाब्वे है, जहां खाद्य महंगाई दर 102 फीसदी तक पहुंच चुकी है. ईरान में खाने-पीने की चीजें 78.5 फीसदी तक महंगी हो गई है और यह सूची में पांचवें नंबर पर है. (Most Expensive Country in The World)