सलका में मितानिन संकुल की मासिक बैठक हुई संपन्न

सलका में मितानिन संकुल की मासिक बैठक हुई संपन्न

किशोरियों को दी गई स्वास्थ्य संबंधी अनेक जानकारियां

 

उदयपुर सितेश सिरदार:– विकासखंड उदयपुर के ग्राम पंचायत सलका स्थित दुर्गा पंडाल अस्पताल के समीप मितानिन मासिक बैठक रखा गया बैठक में सर्वप्रथम संकुल बैठक में मितानिन ताली बजाते हुए गाना प्रारंभ की गई तत्पश्चात मितानिनों द्वारा गृह भेंट बीमार नवजात की जानकारी तथा आरडी किट की जानकारी मितानिन प्रशिक्षिका श्रीमती सीमा श्रीवास्तव द्वारा ली गई। इसके साथ ही मितानिन प्रोत्साहन राशि की दावा प्रपत्र भरने के अलावे किशोरी बालिकाओं को खान-पान पोषण–कुपोषण के संदर्भ में जानकारी एमटी श्रीमती सीमा श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। उन्होंने किशोरियों को मासिक धर्म के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए प्रतिदिन कुपोषण से बचाव हेतु तीन से चार बार पोषण युक्त भोजन किए जाने की समझाइश दी गई। तदोपरान्त नशा मुक्ति अभियान के तहत तंबाकू रोको अभियान को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता अभियान में व्यक्तिगत सहभागिता निभाने की समझाइश उपस्थित किशोरियों को दिया गया। संकुल बैठक में एमटी श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, सुनती बाई सलका, सुशीला सल्कापारा, मीना खोडरी,अनीता देवी बाजार पारा सलका , दुलेश्वरी सल्कापारा, साधना बिंझीयापारा सलका पारा, फुलबसिया स्कूलपारा जरहाडीह, तिजोबाई जरहाड़ीह, सुमितादेवी खोडरी, समेत अनेक किशोरियों ने भाग लिया।

क्त आशय की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता भरत लाल गुप्ता द्वारा दी गई।