Money Tips: अगर आपके पास है ये पुराने नोट तो आप भी बन सकते है लखपति, जानिए कैसे...
Money Tips: If you have these old notes then you too can become a millionaire, know how... Money Tips: अगर आपके पास है ये पुराने नोट तो आप भी बन सकते है लखपति, जानिए कैसे...




Money Tips:
पैसा कमाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नही है। आप घर बैठे ही इस नोट के जरिये कमाई कर सकते हैं। आपके पास भी 786 सीरीज का 100 रुपये का नोट है तो आप इसको बेच कर पैसा कम सकते है। इस समय 786 सीरीज के नोटों की मार्केट में काफी डिमांड है। आपको बता दें कई बार इस तरह के नोटों को बेचकर आप लाखों तक कमा सकते हैं। आपको बता दें कि इसमें आपको किसी भी टाइप का निवेश नहीं करना. बस आपको बैठे-बैठे वेबसाइट पर पोस्ट करना होगा. उसके बाद खरीदार खुद आपको फोन लगाएंगे. दरअसल अगर आपके पास खास तरह का नोट होगा तो आप आसानी से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ये कमाई आप कैसे कर सकते हैं. (Money Tips)
पुराने नोट से बन सकते हैं लखपति
लोगों को पुराने और यूनिक कॉइंस (Unique coins) कलेक्शन करने का बहुत शौक होता है. पुराने कॉइंस को इकट्ठा करना, उन्हें सहेजना आजकल ट्रेंड में है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ये शौक आपको लखपति भी बना सकता है, वो भी बिना कोई मेहनत किए. हम आपको बता रहे हैं कुछ खास नोट के बारे में, जिससे आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. आपके पास किसी खास सीरीज के नोट है तो आप इन्हें ऑनलाइन बेच सकते हैं. जैसे किसी को 786 नंबर के नोट की जरूरत होती है, तो किसी को कोई खास नंबर की, कोई नोट में बर्थ डेट सर्च ढूंढता है तो कोई साल. इसके अलावा आजकल ट्रेक्टर वाले 5 रुपये के नोट की भी डिमांड चल रही है. लोग इन नोटों के लिए 2 लाख रुपये भीदे रहे हैं. (Money Tips)
ऐसे बेचें इन नोट को
1. नोट को बेचने के लिए आपको सबसे पहले http://www.ebay.com पर विजिट करना होगा.
2. यहां होम पेज पर रजिस्टर करना होगा.
3. यहां आप खुद को ‘सेलर’ के तौर पर रजिस्टर करिए.
4. इसके बाद, अपने नोट की एक फोटो लें और इसे साइट पर अपलोड कर दें.
5. फिर, Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और कॉइंस खरीदने के शौकीन हैं और इस प्लेटफॉर्म को यूज करते हैं.
6. इसके बाद खरीदार आपसे कॉन्टैक्ट करेगा.
7. इसके बाद आप इन लोगों से संपर्क कर अपने नोट के लिए मोल-भाव कर सकते हैं.
8. सही कीमत मिलने पर आप अपने नोट को बेच सकते हैं. (Money Tips)
786 नंबर में क्या है खास?
कई लोगों का मानना होता है कि 786 नंबर के नोटों का कलेक्शन मुस्लिम लोग करते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि एंटिक चीजों को सहेजने वाले बहुत सारे लोग हैं. हालांकि, इस्लाम में 786 अंक का बहुत महत्व माना गया है और मुस्लिम आबादी इसे बहुत पवित्र मानती है. (Money Tips)