आपके काम की खबर: 12 करोड़ लोगों पर मेहरबान होने जा रही मोदी सरकार.... खाते में जल्द आएंगे इतने हजार रुपये.... अटक जाएंगे रुपये.... अगर आपने भी कर दी ये गलती.... तुरंत करें सुधार.....

आपके काम की खबर: 12 करोड़ लोगों पर मेहरबान होने जा रही मोदी सरकार.... खाते में जल्द आएंगे इतने हजार रुपये.... अटक जाएंगे रुपये.... अगर आपने भी कर दी ये गलती.... तुरंत करें सुधार.....


नई दिल्ली। मोदी सरकार एक बार फिर लघु-सीमांत किसानों की मदद के लिए पिटारा खोलने जा रही है। मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त जारी करने की तैयारी कर रही है। मोदी सरकार अगस्त महीने में किसानों के खाते में को 2000 रुपये भेज सकती है। सरकार की ओर से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है। 

 

जल्द खत्म होने वाला है 9वीं किस्त का इंतजार 

 

आपको बता दें कि अगली यानी 9वीं किस्त जल्दी ही किसानों के खाते में भेजा जाएगा। इसकी पूरी तयारी कर ली गई है। तो अगर आपने भी इसमें रजिस्ट्रेशन करवाया है तो तुरंत लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें। इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसे आप यहां दिए गए प्रोसेस से चेक कर सकते हैं। किसान पहले वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें। अब बेनेफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा। यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

 

यूं चेक करें अपना नाम

 

- नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं। 

 

- होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा।

 

- इसके भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

 

- अब ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें।

 

- इसके बाद Get Report पर क्लिक करें।

 

- इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

 

गौरतलब है सरकार किसानों को बीज व खाद की खरीदारी के लिए सालभर में 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में 6000 रुपये भेजती है। लघु-सीमांत किसानों को ही इस योजना का फायदा मिलता है। यह रकम सीधे खाते में आती है। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की 8 किस्तें दी जा चुकी हैं। इस योजना से अब तक 12 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हो चुके हैं।  

 

कैसे सुधारें गलती

 

1. पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

2. इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. आधार नंबर डालकर कैप्चा कोड भरें और सबमिट कर दें।

4. अगर आपके नाम में कोई गलती दिखती है तो आप इसे इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।

5. अगर कोई दूसरी गलती है तो अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें।

6. Helpdesk ऑप्शन के जरिए आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर डालने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं।

7. आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती जैसी कई गलतियों को आप ठीक कर सकते हैं।