Mob lynching in CG : ग्रामीणों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या, इस वजह से उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस.....

छत्तीसगढ़ के कवर्धा से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। जहां छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर जान ले ली। ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत करने की बजाय कानून अपने हाथों में लेकर युवक की सरेराह हत्या कर दी।

Mob lynching in CG : ग्रामीणों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या, इस वजह से उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस.....
Mob lynching in CG : ग्रामीणों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या, इस वजह से उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस.....

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। जहां छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर जान ले ली। ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत करने की बजाय कानून अपने हाथों में लेकर युवक की सरेराह हत्या कर दी। मृतक युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के कई निशान मिले है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, घटना कुकदूर थाना क्षेत्र की है। मृतक पर आरोप लगा है कि ग्राम दमगढ़ गांव में वो छेड़छाड़ करते पकड़ा गया। इस घटना से आक्रोशित गांव वालों ने पहले तो युवक को पकड़ा, फिर उसे इतना मारा कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक के शरीर पर चोट के कई निशान है। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक की मौत पिटाई के दौरान हुई है। साथ ही मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।

अगर मृतक ने छेड़छाड़ की थी तो ग्रामीणों ने पुलिस में सूचना आखिर क्यों नहीं दी?..अगर सूचना दे देते तो युवक की जान बच जाती। ग्रामीणों ने खुद कानून हाथ में लेकर युवक की पिटाई शुरू कर दी। और इतना मारा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।