Mirzapur Season 3 : कालीन भैया की पत्नी ने बताया कब आएगा म‍िर्जापुर सीजन 3' , जानिए क्या है तीसरी कड़ी की कहानी.

Mirzapur Season 3: Kaleen Bhaiya's wife told when 'Mirzapur Season 3' will come, know what is the story of the third episode. Mirzapur Season 3 : कालीन भैया की पत्नी ने बताया कब आएगा म‍िर्जापुर सीजन 3' , जानिए क्या है तीसरी कड़ी की कहानी.

Mirzapur Season 3 : कालीन भैया की पत्नी ने बताया कब आएगा म‍िर्जापुर सीजन 3' , जानिए क्या है तीसरी कड़ी की कहानी.
Mirzapur Season 3 : कालीन भैया की पत्नी ने बताया कब आएगा म‍िर्जापुर सीजन 3' , जानिए क्या है तीसरी कड़ी की कहानी.

Mirzapur Season 3 :

 

Mirzapur Season 3 Release date : वेब सीरीज को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा है. हर कोई इस वेब सीरीज की रिलीज डेट का इंतजार कर रहा है. मिर्जापुर’ (Mirzapur) के दोनों सीजन के सुपरहिट होने के बाद इस सीजन के तीसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘मिर्जापुर सीजन 3’ (Mirzapur Season 3) में आपको कालीन भैया, गुड्डू पंडित के अलावा मुन्ना भैया और बीना त्रिपाठी (Rasika Dugal) तो नजर आएंगी लेकिन कहानी को और दिलचस्प बनाने के लिए कुछ और चेहरे को स्टारकास्ट में शामिल किया गया है. इन जाने-अनजाने चेहरों की तस्वीर रसिका दुग्गल ने सोशल मीडिया पर शेयर की. (Mirzapur Season 3)

 

‘Mirzapur 3’ में दिखेंगे कई नए चेहरे :

‘मिर्जापुर सीजन 3’ (Mirzapur 3) में नए और पुराने चेहरों की झलक बीना त्रिपाठी यानी कि रसिका दुग्गल ने सोशल मीडिया पर दिखाई. इस तस्वीर में ‘मिर्जापुर’ के कई नई चेहरों के अलावा पुराने चेहरे कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आए. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी और अली फजल के साथ श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, हर्षिता गौर, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग एक बार फिर साथ होंगे. (Mirzapur Season 3)

 

नए अंदाज में आगे बढ़ेगी लड़ाई :

‘मिर्जापुर सीजन 3’ (Mirzapur 3) का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन में कालीन भैया और गुड्डू की लड़ाई अब नए अंदाज में आगे बढ़ती हुई दिखेगी. (Mirzapur Season 3)

 

एक्ट्रेस ने लिखा ये कैप्शन  :

‘मिर्जापुर 3’ की स्टारकास्ट की तस्वीर शेयर कर रसिका दुग्गल ने कैप्शन में लिखा- ‘बीती रात के बारे में… जाने पहचाने और अनजान लोगों के साथ. कुछ मेमोरीज को फिर से रिएक्रट करते हुए और अधूरा के साथ नई यादें बनाते हुए.’ (Mirzapur Season 3)

 

जानिए कब रिलीज होगा ‘मिर्जापुर सीजन 3’ :

‘मिर्जापुर सीजन 3’ कब रिलीज होगा ये सवाल सबके मन में है. इस सवाल का जवाब बीना त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से दिया. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- ‘Mirzapur Season 3 आएगा… अब कब आएगा ये तो सिर्फ प्राइम वीडियो बता सकता है. अब हर अच्छी चीज के लिए इंतजार तो करना पड़ता है… pirpared रहिए!’ (Mirzapur Season 3)