Minor PPF Account : बच्चों का खोले पीपीएफ अकाउंट, मिलेंगे कई सरकारी फायदे, जाने इसकी खासियत...

Minor PPF Account: Open PPF account of children, will get many government benefits, know its specialty... Minor PPF Account : बच्चों का खोले पीपीएफ अकाउंट, मिलेंगे कई सरकारी फायदे, जाने इसकी खासियत...

Minor PPF Account : बच्चों का खोले पीपीएफ अकाउंट, मिलेंगे कई सरकारी फायदे, जाने इसकी खासियत...
Minor PPF Account : बच्चों का खोले पीपीएफ अकाउंट, मिलेंगे कई सरकारी फायदे, जाने इसकी खासियत...

Minor PPF Account :

 

नया भारत डेस्क : क्या आप भी अपने बच्चे को भविष्य में करोड़पति बनाना चाहते हैं? इसके लिए यदि आप आज से ही प्लानिंग के साथ निवेश की शुरुआत करते हैं तो भविष्य में बच्चों के नाम पर बहुत पैसा एकत्रित हो जाएगा. आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसमें निवेश करके अपने बच्चे के लिए अच्छा फंड एकत्रित किया जा सकता है. जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे पढ़ाई और रहने खाने के खर्च में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में बच्चों को भविष्य में अच्छे फंड की जरूरत होगी. तभी वे भविष्य में आर्थिक रूप से सुरक्षित हो पाएंगे. इसीलिए जल्द ही बच्चों के नाम पर निवेश की शुरुआत करना समझदारी साबित हो सकता है. (Minor PPF Account)

बच्चों के नाम पर खोल सकते हैं PPF अकाउंट?

बड़ों की तरह बच्चों के नाम पर भी पीपीएफ अकाउंट खोला जा सकता है। हालांकि, यह बच्चों के माता या पिता की ओर से ही खोला जा सकता है और इसे माइनर पीपीएफ अकाउंट (PPF Accounts for Minors) कहा जाता है। एक नाबालिग बच्चे के नाम पर माता या पिता एक ही पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकता है। अगर किसी के दो बच्चे हैं तो एक बच्चे का माइनर पीपीएफ अकाउंट माता के नाम पर और दूसरे का माइनर पीपीएफ अकाउंट पिता के नाम पर खोला जा सकता है। एक बच्चे के नाम पर माता-पिता दोनों पीपीएफ अकाउंट नहीं खोल सकते हैं। (Minor PPF Account)

पीपीएफ अकाउंट की खासियत

  • पीपीएफ अकाउंट सुरक्षित निवेश का एक लोकप्रिय विकल्प है।
  • इसमें प्रति वर्ष 500 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
  • मौजूदा समय में 7.1 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।
  • पीपीएफ का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है। इसके बाद इसे पांच साल के आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
  • पीपीएफ में निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिलती है।

क्या बच्चा हैंडल कर सकता अपना PPF अकाउंट?

18 साल पूरा करने के बाद ही बच्चा अपना पीपीएफ अकाउंट हैंडल कर सकता है। इसके लिए माइनर से अकाउंट को मेजर करने का आवेदन देना होगा। हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों जैसे बिमारी या इलाज के लिए माइनर पीपीएफ अकाउंट पांच साल में ही बंद किया जा सकता है। (Minor PPF Account)