CG- नाबालिग से 4 दिन तक रेप: 'उसे पसंद करता हूं, शादी करूंगा'... शादी का दिया झांसा... फिर जो हुआ....

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूंजीपथरा पुलिस ने रिमांड पर पेश कर भेजा जेल……

CG- नाबालिग से 4 दिन तक रेप: 'उसे पसंद करता हूं, शादी करूंगा'... शादी का दिया झांसा... फिर जो हुआ....
CG- नाबालिग से 4 दिन तक रेप: 'उसे पसंद करता हूं, शादी करूंगा'... शादी का दिया झांसा... फिर जो हुआ....

Crime News 

रायगढ़। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका से दुष्कर्म की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को लैलूंगा थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। नाबालिग बालिका बताई कि मन्नू खड़िया उसे पसंद करता हूं, शादी करूंगा कहता था। 23 जनवरी को मन्नू अपने साथ रायगढ़ घूमाने के बहाने अपने रिश्तेदार के यहां चिराईपानी, पूंजीपथरा ले गया। जहां रात में शारीरिक संबंध बनाया। 

सुबह घर वालों को नाबालिक होना पता चलने पर दोनों को जाने बोले। मन्नू खड़िया वहां से ग्राम लिंजीर अपने एक और परिचित के यहां ले गया। जहां तीन दिन तक रखा और शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद गांव लाकर छोड़ दिया, बालिका अपने माता-पिता को घटना बताई जिसके बाद थाना लेलूंगा में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। 

जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोर बालिका द्वारा थाना लैलूंगा में मन्नू उर्फ अभिमन्यु खड़िया के विरुद्ध आवेदन देकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, थाना लैलूंगा थाने में दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में बिना नंबरी अपराध दर्ज कर महिला उप निरीक्षक मान कुंवर सिदार द्वारा पीड़ित बालिका का विस्तृत कथन लिया गया।

आरोपी मन्नू खड़िया की गिरफ्तारी के लिए लैलूंगा थाना क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी की विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।