CG ब्रेकिंग: एक्शन में मंत्रीजी.... औचक निरीक्षण पर पहुँचे मंत्री भड़के.... CMO को कहा- 'नहीं हुआ समय पर काम तो आप पर होगी कार्रवाई'.... यहां जांच के आदेश... हेलिकॉप्टर से उतरे नगरीय निकायों में......
Minister Shiv Dahria surprise inspection urban bodies Landed by helicopter Action will be taken on CMO




Minister Shiv Dahria surprise inspection, urban bodies, Landed by helicopter, Action will be taken on CMO
बलरामपुर। मंत्री डॉ शिव डहरिया नगरीय निकायों के औचक निरीक्षण के लिए रवाना हुए। निरीक्षण के लिए हेलिकॉप्टर से नगरीय निकायों में उतरे। नगरीय निकायों में जनता से सीधा संवाद किए। योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा किए। मंत्री डॉ डहरिया बलरामपुर जिले के नगरीय निकायों का निरीक्षण किए। मंत्री डॉ शिव डहरिया बलरामपुर पहुँचे। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण किया। (Minister Dr. Shiv Dahria left for surprise inspection of urban bodies. Landed in the urban bodies by helicopter for inspection. Interacted directly with the public in the urban bodies. Review plans and development works. Minister Dr. Dahriya inspected the urban bodies of Balrampur district. Minister Dr Shiv Dahria reached Balrampur. Inspected the mobile medical unit of Chief Minister Slum Health Scheme)
मंत्री डॉ शिव डहरिया बस स्टैंड निरीक्षण के लिए पहुंचे। दुकानों की नीलामी ना होने पर जतायी नाराजगी। समय सीमा में कार्य ना होने पर सीएमओ पर होगी कार्रवाई। मंत्री डॉ शिव डहरिया ने किया बीटी रोड का निरीक्षण। गुणवत्ता मानक अनुरूप नहीं दिखने पर जांच के दिये निर्देश। मंत्री डॉ शिव डहरिया जिला अस्पताल पहुँचे। (Minister Dr Shiv Dahria reached the bus stand for inspection. Expressed displeasure over non-auction of shops. Action will be taken on CMO if the work is not done within the time limit. Minister Dr Shiv Dahria inspected BT Road. Instructions given for checking if the quality standards are not seen. Minister Dr Shiv Dahria reached District Hospital)
जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण। मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी। धनवंतरी मेडिकल स्टोर का भी किया निरीक्षण। मंत्री डॉ डहरिया 'मोर जमीन मोर मकान' योजनान्तर्गत बन रहे आवासों का निरीक्षण करने पहुँचे। आवास योजना के हितग्राहियों से भी की बात। (Surprise inspection of district hospital done. Information about health facilities obtained from patients. Dhanwantri Medical Store was also inspected. Minister Dr. Dahria reached to inspect the houses being built under the 'Mor Zamin Mor Makaan' scheme. Talk to the beneficiaries of the housing scheme as well)