मेटगुड़ा ने माँ हिंगलाजिन समिति को हराया, दूसरे मैच में लालबाग के सबसे लो स्कोर को 4 ओवर में वीरनारायण टीम ने पूरा क़िया...

मेटगुड़ा ने माँ हिंगलाजिन समिति को हराया, दूसरे मैच में लालबाग के सबसे लो स्कोर को 4 ओवर में वीरनारायण टीम ने पूरा क़िया...
मेटगुड़ा ने माँ हिंगलाजिन समिति को हराया, दूसरे मैच में लालबाग के सबसे लो स्कोर को 4 ओवर में वीरनारायण टीम ने पूरा क़िया...

मेटगुड़ा ने माँ हिंगलाजिन समिति को हराया, दूसरे मैच में लालबाग के सबसे लो स्कोर को 4 ओवर में वीरनारायण टीम ने पूरा क़िया

 

● मेटगुड़ा के राम रहे मैन ऑफ द मैच

 

● लालबाग ने टूर्नामेंट के अब तक के सबसे कम स्कोर का दिया लक्ष्य

 

जगदलपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मोदी कप 2024 के द्वारा आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मैच खेले गये, पहले मैच में मेटगुड़ा की टीम ने माँ हिंगलाजिन समिति को हराया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए माँ हिंगलाजिन टीम के द्वारा 51 रनों का लक्ष्य दिया गया था ,मेटगुड़ा की टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।

    दूसरा मैच लालबाग विरुद्ध वीरनारायण टीम के द्वारा खेला गया जिसमें लालबाग टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया,पहले बल्लेबाजी करने उतरी लालबाग टीम का पहला विकेट पहले ही गेंद में गिरा, उसके बाद लगातार धीमी गति से खेलते हुए लालबाग की टीम ने टूर्नामेंट के अब तक के सबसे कम स्कोर 37 रन का लक्ष्य वीरनारायण की टीम को दिया, वीरनारायण टीम के द्वारा इस लक्ष्य को मात्र 4 ओवर में पूरा करते हुए 9 विकेट से यह मैच जीत लिया।

 2 ओवर में 7 रन दे कर 7 विकेट लेने वाले लच्छिन मैन ऑफ द मैच रहे।

      इस दौरान आनंद झा,सूर्यभूषन सिंह,प्रतीक राव,पुशान्त रॉय,सचिन सूर्यवंशी, भावेश यदु, योगेश पाणिग्राही ने पुरस्कार दिया।