छेपरा गुड़ा की समस्याओं को लेकर आज नवनीत चांद के नेतृत्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन




छेपरा गुड़ा की समस्याओं को लेकर आज नवनीत चांद के नेतृत्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन
जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक क्षेत्रों में ग्राम पंचायत वाशियो की मौलिक सुविधाओ पर उचित कार्यवाही नही तो होगा आंदोलन - नवनीत चांद
जगदलपुर । आसान छेपरागुड़ा जो नेशनल हाईवे के किनारे होने के बाद भी यहां का मार्ग जर्जर है यहां के बच्चे स्कूल जाने के लिए बहुत तकलीफों का सामना करते हैं यहां पचरीघाट ,स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं यहां नही हुआ है। छेपरा गुड़ा की समस्याओं को लेकर आज नवनीत चांद के नेतृत्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।यह गांव दूसरे गांव से विकास में पिछड़ा है।
नवनीत चांद ने बताया की मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस ने यहां ग्राम वासियों के बीच जन चौपाल लगाया था ।जहां यह समस्या सामने आई कि यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है जर्जर सड़क समुदायिक भवन बिजली पेयजल जैसी समस्या यहां व्याप्त है ।उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं के लिए वे सदा संघर्षरत रहेंगे और अपने स्तर पर काम करते रहेंगे इसी विश्वास को लेकर उन्होंने उनके नेतृत्व में या ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल सोशल मीडिया प्रभारी ओम मरकाम मोहित ध्रुव,रोहित ठाकुर,पवन ठाकुर,आदि कार्यकर्ता एवं बहुतायत की संख्या में पंचायत वाशि उपस्थित थे।