Medical Doctors Title: अब डॉक्टर की जगह मेडिकल डॉक्टर लिखेंगे डॉक्टरर्स. जाने इस नए बदलाव के बारे में.

Medical Doctors Title: Now instead of doctors, doctors will write medical doctors. Know about this new change. Medical Doctors Title: अब डॉक्टर की जगह मेडिकल डॉक्टर लिखेंगे डॉक्टरर्स. जाने इस नए बदलाव के बारे में.

Medical Doctors Title: अब डॉक्टर की जगह मेडिकल डॉक्टर लिखेंगे डॉक्टरर्स. जाने इस नए बदलाव के बारे में.
Medical Doctors Title: अब डॉक्टर की जगह मेडिकल डॉक्टर लिखेंगे डॉक्टरर्स. जाने इस नए बदलाव के बारे में.

Medical Doctors Title:

 

देशभर के मेडिकल डॉक्टरों के लिए बड़ी खबर है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने नेशनल मेडिकल कमिशन एक्ट 2019 के तहत रजिस्टर डॉक्टरों को के लिए पेशेवर आचार संहिता का जो मसौदा जारी किया है। उसमें उस का प्रावधान जारी किया है। इसके अनुसार अब एलोपैथी के पंजीकृत डॉक्टर भविष्य अपने नाम के आगे डॉक्टर की बजाय अब मेडिकल डॉक्टर लिख सकेंगे। (Medical Doctors Title)

अभी तक नाम के आगे डॉक्टर कई लोग लिखते हैं। जैसे एलोपैथी के अलावा आयुर्वेद, यूनानी, सिंधी, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा के साथ पीएचडी करने वाले भी। लेकिन, कई बार जिन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलती है, वे लोग भी डॉक्टर लिखते हैं। इससे पहचान नहीं हो पाती है कि कौन मेडिकल डॉक्टर है। (Medical Doctors Title)

अब नए प्रावधानों के लागू होने के बाद एलोपैथी के डॉक्टरों की अलग पहचान होगी। वे अपने नाम के आगे मेडिकल डॉक्टर लिखेंगे। एनएमसी की तरफ से सोमवार को जारी मसौदे के मुताबिक, यदि डॉक्टर विदेश से पढ़कर आया है तो उसी डिग्री का नाम के साथ उल्लेख होगा, जिसे एनएमसी ने भारतीय डिग्री या डिप्लोमा के समकक्ष मंजूरी दी हो। (Medical Doctors Title)

कोई भी एलोपैथी डॉक्टर किसी विषय में विशेषज्ञता होने का दावा तभी कर सकेगा, जब उस विषय में उसने अलग से कोर्स किया हो। सिर्फ अनुभव के आधार पर विशेषज्ञता के दावे नहीं चल सकेंगे। (Medical Doctors Title)