नगर पालिक निगम के तहत बुधवार को शाम निगम कार्यालय मे महापौर सफीरा साहू ,आयुक्त केएस पैकरा ने निगम के सभी विभागों की समीक्षा बैठक किया गया




नगर पालिक निगम के तहत बुधवार को शाम निगम कार्यालय मे महापौर सफीरा साहू ,आयुक्त केएस पैकरा ने निगम के सभी विभागों की समीक्षा बैठक किया गया
जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत बुधवार को शाम निगम कार्यालय मे महापौर सफीरा साहू ,आयुक्त केएस पैकरा ने निगम के सभी विभागों की समीक्षा बैठक रख राजस्व वसूली ,निर्माण कार्य ,साफ सफाई ,पेयजल संबंधी ,अमृत मिशन ,शासन की योजनाओं व अन्य निगम के कार्यों के संबंध मे समीक्षा किया, जिसमे समीक्षा बैठक मे 48 वार्डो से वार्ड वार समेकित व संपत्ति कर वसूली की ,दुकानों का किराया के संबंध में समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया ।
सफीरा साहू ने निगम की राजस्व वसूली मे तेजी लाये वार्डो मे धर धर जाकर समेकित व संपत्ति कर की वसूली करे ,राजस्व वसूली मे लापरवाही ना बरते ,महापौर ने राजस्व विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों से वसूली के संबंध मे विस्तृत से चर्चा कर वसूली बढाने के साथ वसूली को तेजी से करने की बात कही । वही समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग के नगर निगम के वार्डों में चल रहे निर्माण कार्य व बीटी सडक रिनेवल कार्य व अन्य निर्माण कार्यों को तय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया । वह संबंधित अधिकारियों को सतत निगरानी रखने का भी निर्देश दिया ।
साथ ही समीक्षा बैठक में शासन की योजनाओं ,निगम पीएचई के कार्य व वसूली की समीक्षा कर वार्डो में पेयजल की व टैंकरों की स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिया । साथ ही महापौर व आयुक्त ने निगम के बिजली विभाग ,शहर की साफ सफाई व मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना व अन्य निगम के कार्य योजना के संबंध में संबंधित अधिकारियों को कर्मचारियों के साथ चर्चा कर सभी कार्यों को तय सीमा में करने का निर्देश दिया ।
इस दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता एमपी देवांगन ,सहायक अभियंता ,राजस्व अधिकारी मीनाक्षी नाग,स्वच्छता प्रभारी हेमंत श्रीवास ,पीएचई विभाग के सहायक अभियंता जैन व उप अभियंता व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।